Success Story: राजस्थान की इस महिला लेडी अफसर के हो रहे है चारों तरफ चर्चे, UPSC के तीसरे प्रयास में बनी IPS अधिकारी
IPS Diksha Success Story : सिविल सर्विसेज की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. देश में बहुत कम लोगों होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS या IPS अधिकारी बनते है. IPS अधिकारी बनने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जो अचानक से सुर्खियों में आ गई. हम बात कर रहे है IPS दीक्षा(IPS Diksha) की. दीक्षा राजस्थान के झुंझुनू जिले के खेतड़ी गांव की रहने वाली हैं.
उनके पिता हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में एजीएम पद पर हैं, जबकि उनकी माता एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. दीक्षा के पिता का सपना था कि वे एक IPS अधिकारी बने. दीक्षा के UPSC के दूसरे प्रयास में 342वीं रैंक हासिल करके रेलवे सेवा में चयन हुआ था.IPS Diksha Success Story
उसके बाद साल 2018 में उन्होंने IIT दिल्ली से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री हासिल की. उसके बाद दीक्षा ने तीसरे प्रयास में 238वीं रैंक हासिल करके IPS अधिकारी बनी. IPS दीक्षा बिहार कैडर की अधिकारी हैं.
IPS बनने के बाद इनकी जिम्मेदारियां बहुत बढ़ गई. हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में बिजनेसमैन और BJP नेता गोपाल खेमका को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.IPS Diksha Success Story
इसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है. जिस जगह ये हादसा हुआ है दीक्षा वहां की IPS अधिकारी है.IPS Diksha Success Story