Movie prime

Success Story: अपने पहले प्रयास में इस महिला लिख दिया नया कीर्तिमान! आजकल इस वजह से सुर्ख़ियों में है ये 2007 बेच की IAS अधिकारी 

आईएएस चैत्रा वी (IAS Chaitra V) की. चैत्रा वी का जन्म 26 जून 1981 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ. चैत्रा ने अपनी शरूआती पढ़ाई  बेंगलुरु से की. उसके बाद चैत्रा ने B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स) की डिग्री हासिल की.

 
Mental Harassment of Female, IAS Officer, IAS Chaitra V, Success Story, The Institute of Cost and Works Accountants of India

IAS Chaitra V Success Story :  संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पस करके IAS,IPS अधिकारी बनते है. आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने अपने पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास करे IASअधिकारी बन गई.


रूआती पढ़ाई  बेंगलुरु से की

हम बात कर रहे है आईएएस चैत्रा वी (IAS Chaitra V) की. चैत्रा वी का जन्म 26 जून 1981 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ. चैत्रा ने अपनी शरूआती पढ़ाई  बेंगलुरु से की. उसके बाद चैत्रा ने B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स) की डिग्री हासिल की.

उसके बाद M.A. (मास्टर ऑफ आर्ट्स) इन पब्लिक पॉलिसी की डिग्री हासिल की.  साथ ही चैत्रा ने ICWAI (इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की इंटरमीडिएट लेवल की पढ़ाई भी पूरी की.

18 अगस्त 2007 को IAS ज्वॉइन किया

ये कोर्स अकाउंटिंग और फाइनेंस में एक्सपर्ट बनाता है. उसके बाद चैत्रा ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. चैत्रा ने 18 अगस्त 2007 को IAS ज्वॉइन किया और 18 अगस्त 2009 को उनकी नियुक्ति कंफर्म हुई.IAS Chaitra V Success Story

उनकी ट्रेनिंग मसूरी में 18 अगस्त 2007 से 30 मई 2008 तक हुई. फिलहाल चैत्रा वी 4 फरवरी 2025 से यूपी के युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग की महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. हाल ही में चैत्रा वी सुर्खियों मं बनी हुई है.

उनका कहना है कि नरेन राज उनके पति हरीश कुमार के बिजनेस पार्टनर थे और कई सालों से होटल का काम साथ में करते थे, लेकिन कुछ समय पहले बिजनेस में विवाद हो गया.

नरेन ने चैत्रा पर दबाव डाला कि वो उन्हें बड़े होटल कारोबारियों से मिलवाएं, ताकि उनका बिजनेस बढ़े. अब चैत्रा ने होटल कारोबारी नरेन राज पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही चैत्रा ने लखनऊ के आलमबाग थाने में FIR दर्ज कराई. IAS Chaitra V Success Story