Movie prime

Rajasthan : राजस्थान में पहली बार होगा ये काम! भजनलाल सरकार चलते-फिरते स्कूल से करेगी बच्चों को शिक्षित 

राजस्थान प्रदेश में सरकार 100 से अधिक चलते-फिरते स्कूल शुरू करने जा रही है। प्रदेश में शुरू होने जा रहे इन स्कूलों में एक सामान्य स्कूल की तरह सरकार द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। स्कूल में बच्चों को आधुनिक माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। जिसमें कम्प्यूटर, एलसीडी आदि के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।

 
Rajasthan : राजस्थान में पहली बार होगा ये काम! भजनलाल सरकार चलते-फिरते स्कूल से करेगी बच्चों को शिक्षित 

Rajasthan News : राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार जल्द ही राजस्थान में कई जिलों में 100 के लगभग चलते-फिरते स्कूल शुरू करने जा रही है। सरकार यह फैसला हर साल लाखों बच्चों के ड्रॉप आउट को रोकने के लिए लिया है। प्रदेश में शिक्षा विभाग ड्रॉप आउट वाले बच्चों को शिक्षा की लाइन से जोड़ने हेतु यह नवाचार करने जा रहा है।

चलते-फिरते स्कूल में एक स्कूल की मिलेगी पूरी सुविधाएं

राजस्थान प्रदेश में सरकार 100 से अधिक चलते-फिरते स्कूल शुरू करने जा रही है। प्रदेश में शुरू होने जा रहे इन स्कूलों में एक सामान्य स्कूल की तरह सरकार द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। स्कूल में बच्चों को आधुनिक माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। जिसमें कम्प्यूटर, एलसीडी आदि के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।

राजस्थान प्रदेश के हर जिले में शुरू होंगे दो चलते फिरते स्कूल

भजनलाल सरकार राजस्थान प्रदेश की हर जिले में अब चलते-फिरते स्कूल शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में
पहले फेज में दो चलते-फिरते स्कूल खोले जाएंगे। इस प्रकार प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में प्रथम फेज में  लगभग 100 चलते-फिरते स्कूल शुरू करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार की फैसले से राज्य की हजारों बच्चों को लाभ मिलेगा जो शिक्षा से दूर हो चुके हैं। 

एलजी से पांचवी कक्षा तक बच्चे कर सकेंगे इन स्कूलों में पढ़ाई

प्रदेश में भजनलाल सरकार द्वारा शुरू किया जा रहे प्रत्येक जिले में दो चलते-फिरते स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। इस योजना के तहत एक स्कूल में बच्चों की संख्या 15 से 24 तक तय की गई है। इन स्कूलों में संख्या बढ़ने पर सरकार की तरफ से स्थानीय स्तर पर स्थाई स्कूल का प्रस्ताव भी दिया जा सकेगा।

सरकार पहले फेज में घुमंतू जाति बाहुल्य वाले क्षेत्र में करेगी इन स्कूलों की शुरुआत 

राजस्थान प्रदेश में सरकार चलते-फिरते स्कूलों की पहली फेज की शुरुआत घुमंतू जाति बाहुल्य वाले क्षेत्रों में शुरुआत करने जा रही है। शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि पहले फेज में उन इलाकों में इन स्कूलों की शुरुआत की जाएगी, जहां पर घुमंतू जातियों का बाहुल्य है। इस योजना के माध्यम से प्रदेशसरकार उन परिवारों को मदद देने का प्लान बना रही है, जो रोजगार के लिए मौसम की परिस्थिति के अनुसार एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने को मजबूर होने के कारण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाते हैं।