धर्मबीकानेर

भागवत कथा में रूक्मणी विवाह,सुदामा चरित्र और महाभारत सजीव झांकियों के माध्यम वर्णन हुवा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर । मुरलीधर व्यास कॉलोनी में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन की कथा में कथावाचक श्री आनंद महाराज ओझा ने रूक्मणी विवाह, सुदामा चरित महाभारत का विवरण सजीव झांकियों के माध्यम से भक्तों को सुनाया , गौ मित्र धन के महेंद्र जोशी अतिथि के रूप में पधारें उन्होंने पंचग्वय से निर्मित 🚩 जयश्री कृष्णा🚩 की फोटो फ्रेम भेंट की व गोबर की महिमा व गौ माता से गोपाल की प्रेम की विषय में भक्तो से चर्चा की । एमडीवी की महिला मोर्चा ने कार्यक्रम को संगीतमय भजन संकीर्तन से भक्तिमय बना दिया , नन्नेह मुन्ने बालक बालिकाओ ने भी धूम धाम से श्रीमद भागवत कथा में सहयोग दिया । अंत में श्री आनंद महाराज ने कहा की अधिक मास में भगवान से मिलने का अच्छा मौका है जो कथा सुनने से मिलता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!