बीकानेरहादसा

पीबीएम में वार्ड के टॉयलेट में पट्टियां टूटकर गिरी,मचा हड़कंप

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 9 जुलाई:- बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के C वार्ड में बने टॉयलेट की पट्टियां टूटकर गिरने से मरीजो में मचा हड़कंप।मिली जानकारी के अनुसार  हॉस्पिटल के सी वार्ड के टॉयलेट की पट्टियां सोमवार रात को भरभरा कर गिर पड़ीं। राहत की बात यह थी कि उस वक्त कोई मरीज वहां पर नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।  हादसा सोमवार रात करीब 10:00 बजे के आसपास हुआ।  अचानक  तेज आवाज होने पर वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन और स्टाफ दौड़ कर पहुंचे।देखा तो टॉयलेट की की पट्टियां गिरी थी और धूल का गुबार फैला था।

 वार्ड के ठीक नीचे एफ वार्ड का टॉयलेट है। पट्टियां गिरने से उसको भी खतरा पैदा हो गया है। इसलिए उसे भी बंद करना पड़ा। पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार सैनी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड्स को पाबंद किया गया है गैलरी में भी निगरानी रखे। ताकि कोई मरीज अंदर ना जा पाए। साथ ही पलंग लगाकर उस रास्ते को बंद भी कर दिया गया है। और दीवार पर एक नोटिस भी चिपका दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!