राजस्थान के लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा, जयपुर में यहां बनेगा एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर, JDA ने 219 करोड़ के कार्यों को दी मंजूरी

Jaipur News : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान सरकार प्रदेश में शहरों की कनेक्टिवटी बढ़ाने के साथ साथ जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कई अहम योजनाओं पर काम कर रही है।
सीवर लाइन पर खर्च होंगें 70 करोड़
वहीँ राजधानी जयपुर में पृथ्वीराज नगर-उत्तर की कॉलोनियों के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की यहां JDA ने सीवर लाइन डालने का काम शुरू करेगा। इस पर 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
बता दे की सिरसी रोड से गांधी पथ-पश्चिम के बीच में डेढ़ लाख लोगों की आबादी 138 कॉलोनियां में रेवास करती है जिन्हें इस सीवर लाइन का फायदा मिलने वाला है। बता दे की पब्लिक वर्क्स कमेटी (पीडब्ल्यूसी) की बैठक में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की।
219 करोड़ के कार्यों पर लगी मुहर
जल्द ही अब जेडीए अधिकारियों के अनुसार ये काम शरू होने वाला है। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में बैठक में 219 करोड़ के कार्यों पर मुहर लगी। जिसके बाद
एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के लिए वित्तीय स्वीकृति मंजूर
बता दे की अब राजधानी में लाखों लोगों का सफर आसान होने वाला है एपेक्स सर्कल से जगतपुरा आरओबी तक, झोटवाड़ा आरओबी से खातीपुरा आरओबी (ROB )तक एलिवेटेड रोड और ओटीएस सर्कल ( OTS Circle ) पर फ्लाईओवर के लिए डीपीआर( DPR ) तैयार करने के लिए 8 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की।