बीकानेरहादसा

नयाशहर थाना क्षेत्र के अंदरूनी इलाके में देर रात मकान की दीवार गिरी,टला बड़ा हादसा जिम्मेदार मौन:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 12 अगस्त:-  बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर गेट के अंदर वार्ड 58 की नथानियो की सराय में कल रात करीब 12 बजे एक पुराना मकान(भवन) जो काफी समय से बंद पड़ा है और काफी जर्झर अवस्था में है उसकी एक दीवार तेज़ हवा से पास खड़ी एक मारुति वैन पर गिर गई जिस से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पास खेल रहे एक बच्चे पर ईट के टुकड़े गिरे जिसे बच्चे के पैर में मामूली चोट भी आई है। अचानक हुए इस हादसे से गली के सारे लोग घरों से बाहर निकलकर आ गये और निगम प्रसाशन के खिलाफ़ रोष जताया।
हादसे की सूचना मिलने पर गिरधर जोशी पार्षद दुर्गादास छंगाणी और बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास मौके पर पहुचे और नयाशहर थाना पुलिस को सूचना दी।


वार्ड पार्षद दुर्गादास ने बताया की इस मकान(भवन) पर काफी समय से निगम प्रसाशन ने नोटिस लगा रखा है लेकिन मकान मालिक जो बीकानेर से बाहर रहता है उसने इस पर ध्यान ही नही दिया और आज एक बड़ा हादसा होते होते बच गया क्यो की पास में ही गली की कुछ महिलाएं टहल रही थी।
बीकानेर सेवा योजना के राजकुमार व्यास ने बताया कि शहर के अंदरूनी इलाको में ऐसे कई घर है जो कभी भी गिर सकते है समय रहते निगम प्रसाशन नही चेता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
आपको बता दे कि शहर में ऐसे काफी मकान है जिन पर निगम ने नोटिस चिपका कर इतिश्री कर दी है लेकिन ना उसको मकान मालिक तुड़वा रहे है और ना प्रशासन मुड़कर उनको देख रहा है जिसकी वजह से आये दिन ऐसे हादसे हो रहे है। भगवान ना करे अगर भविष्य में कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कोन होगा? मकान मालिक जो नोटिस के बाद भी मकान को नही सही करवा रहा है या निगम प्रशासन जो नोटिस की समय सीमा निकल जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रहा है।

देखे इंस्टाग्राम पर वीडियो👇👇

*नयाशहर थाना इलाके के नत्थूसर गेट के अंदर वार्ड 58 के नाथानियो की सराय में रविवार देर रात एक पुराने मकान की दीवार गिरी*
https://www.instagram.com/newsthebikaner/reel/C-jSNWEygtc/?igsh=ZncxejZhYzE0eHRi

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!