Movie prime

Aamrapali Dubey ने 'मुन्नी बाई नौटंकीवाली' बनकर जित लिया 18 करोड़ फैंस का दिल, खूबसूरत अदाओं से हिला दिया पूरा मोहल्ला 

इस गाने के वीडियो में पीली साड़ी और लंबी चोटी में आम्रपाली कमाल की लग रही हैं। उनका लाजवाब डांस दर्शकों को मदहोश कर रहा है और पार्टी में रंग भर रहा है। उनकी चूड़ियां और झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। 

 
Aamrapali Dubey ने 'मुन्नी बाई नौटंकीवाली' बनकर जित लिया 18 करोड़ फैंस का दिल, खूबसूरत अदाओं से हिला दिया पूरा मोहल्ला 

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह हमेशा अपने दिलकश अंदाज और कमाल के डांस से लाखों दिलों पर राज करती हैं। इन दिनों उनका एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है- 'मुन्नी बाई नौटंकीवाली'!


Aamrapali Dubey ने 'मुन्नी बाई नौटंकीवाली' बनकर जित लिया 18 करोड़ फैंस का दिल, 

इस गाने के वीडियो में पीली साड़ी और लंबी चोटी में आम्रपाली कमाल की लग रही हैं। उनका लाजवाब डांस दर्शकों को मदहोश कर रहा है और पार्टी में रंग भर रहा है। उनकी चूड़ियां और झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। 

आम्रपाली पूरे जोश के साथ डांस कर रही हैं और उनके आस-पास मौजूद लोग भी उन्हें देखकर खुद को डांस करने से नहीं रोक पा रहे हैं।

खूबसूरत अदाओं से हिला दिया पूरा मोहल्ला 

यह वीडियो तब वायरल हुआ जब आम्रपाली एक घर की छत पर बूढ़ी अम्मा और बच्चों के साथ मस्ती से डांस करती नजर आईं। ये गाना चार साल पहले रिलीज हुआ था और हाथो-हाथ हिट हो गया था