Movie prime

Bangali Song : बंगाली फिल्म का ये गाना मचा रहा है धूम, अभी तक देख चुके है 22 मिलियन लोग 

दूसरी फिल्म अमर बॉस है. ये मूवी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी. इन दो फिल्मों के अलावा दो और के भविष्य में
 
दूसरी फिल्म अमर बॉस है. ये मूवी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी. इन दो फिल्मों के अलावा दो और के भविष्य में

Bohurupi New Song Release: गण किसी भी भाषा में हो लेकिन लोगों उनकी टैनिंग देख खुश हो जाते है।  बता दे की टाइम्स म्यूजिक की डिविजन जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन मिलकर बंगाली फिल्मों की सनसनीखेज लाइनअप के साथ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी कर रहे हैं.

ये पावरहाउस कोलैबोरेशन साल 2013 से बंगाली सिनेमा में एक बेंचमार्क रहा है. वहीं अब जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन ने अपनी चार अपकमिंग फिल्मों में से दो के नाम भी जारी कर दिए हैं.

इनमें से पहली फिल्म  बोहरूपी है जो अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. वहीं दूसरी फिल्म अमर बॉस है. ये मूवी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी. इन दो फिल्मों के अलावा दो और के भविष्य में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. बता दे अभी तक इस वीडियो को लोगों ने बड़ा प्यार दिया है।  रिलीज के बाद ये लगातार वायरल हो रहा है और अभी तक 22 मिलियन लोग देख चुके है।