Bhojpuri Dance: खेसारी लाल और शिल्पी राज के नए गाने ने मचाई धूम, वीडियो देख मन में खिलेंगें फुल
Bhojpuri Dance Video: खेसारी लाल और शिल्पी राज का कोई गाना यूट्यूब पर अपलोड किया जाए और लोगों को पसंद नहीं आए यह अब नामुमकिन सा लगने लगा है। जैसे ही इस जोड़ी का गाना यूट्यूब पर अपलोड किया जाता है वैसे ही रातों-रात लाखों लोग देख लेते हैं। खेसारी लाल और शिल्पी राज (Khesari Lal Shilpi Raj song) की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट मशीन भी बोला जाने लगा है।
इन दिनों इस जोड़ी का एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘हल्का साउंड' इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। यह भोजपुरी हिट गाना खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह (Komal Singh) पर फिल्माया गया है। लोग कोमल सिंह की मनमोहक अदाओं के दीवाने हो गए हैं। शिल्पी राज की सुरीली आवाज फैंस को मंत्र-मुग्ध कर रहे हैं।
भोजपुरी हिट मशीन का गाना इंटरनेट पर हो रहा है वायरल
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का हिट गाना (Khesari Lal hit song) ‘हल्का साउंड' इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। यह गाना सुहागरात किसी दिन पर फिल्माया गया है जिसमें कोमल सिंह खेसारी लाल यादव सुहागरात के दिन साउंड हल्का करने की बात कह रही है। इस गाने में खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह का रोमांटिक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। Bhojpuri Dance Video
सोशल मीडिया पर भी इस गाने को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ‘हल्का साउंड' (Bhojpuri song halka sound) गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है और लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी के लिखे हुए हैं। इस गाने में एडिटिंग का काम आनंद कुमार द्वारा किए गए हैं और डायरेक्शन लकी विश्वकर्मा का है।
यूट्यूब पर देख चुके हैं डेढ़ करोड़ से अधिक लोग
हल्का साउंड गाने को यूट्यूब पर भी लोगों द्वारा को पसंद किया जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 30 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था। जिसे अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं और 2 लाख 69 हजार से अधिक लोग लाइक भी कर चुके हैं।
इस गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और कमल सिंह की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोगों द्वारा यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।Bhojpuri Dance Video