Movie prime

Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे के इस आइटम नंबर ने मचा दिया तहलका, डांस देख हिल जाएंगे आप, वीडियो हुआ वायरल 

देखें ये वीडियो 

 
bhojpuri dance

Bhojpuri Dance: भोजपुरी अदाकारा आम्रपाली दुबे का अपना अलग ही अंदाज है। हिंदी टीवी सीरियल से शुरू होकर ये हसीना कब भोजपुरी सिनेमा में पहुंच गई और अपनी एक अलग पहचान बना ली। ज्यादातर फिल्मों में आम्रपाली दुबे को दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ देखा जाता है और दोनों कि क्या कमाल की जोड़ी है! उनकी फिल्में रिलीज़ होते ही धमाल मचा देती हैं। 

भोजपुरी सिनेमा की एक मशहूर फिल्म थी, 'सिपाही', उसमें आम्रपाली ने एक आइटम नंबर किया था- 'दिलवा में होला गुदगुदी'। उस गाने को देखने के बाद आपका दिल और दिमाग भी गुदगुदाने लगेगा। क्या डांस किया था आम्रपाली ने...

'दिलवा में होला गुदगुदी' गाना ऐसा है कि हर जवां दिल में अलग पहचान बना छुआ है। इस गाने में प्रियंका सिंह और ओम झा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। प्यारे लाल यादव ने इसके बोल लिखे हैं और ओम झा ने इसका म्यूजिक भी दिया है।

यह गाना फिल्म के एक सीन में आता है जहां सभी लोग इकट्ठे होते हैं। शॉर्ट रेड स्कर्ट और ब्लैक ब्लाउज में आम्रपाली दुबे कमाल की लग रही हैं! उनके साथ राज रंजीत भी नजर आ रहे हैं जो गाने में कुछ कहते भी हैं।