Movie prime

Bhojpuri Gana: पिया जी ने छुआ तो काजल राघवानी को लगा 440 वाट का झटका, बोली भतार से भरम सब छूट जाएगा

गौना की रात मिले होगी, भैय्या से प्यार वाली बात होगी...।यूट्यूब पर 'एंटर 10 रंगीला' चैनल ने 2020 में ही इस गाने का पूरा वीडियो जारी किया। इस वीडियो को अभी तक 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

 
bhojpuri gaana

Bhojpuri Gana: आज के समय में भोजरपुरी गाने दुनिया में अलग पहचान बना रहे है।  भोजपुरी गाने देख आप भी देख मंत्र्मुघ्ध हो जायंगें।  कुछ ऐसे वीडियो है जो आप के दिल पर राज कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की अब अगर काजल राघवानी पर्दे पर सुंदर और जानलेवा अभिनय के साथ चुटीले बोल, शानदार संगीत के साथ हैं, तो क्या कहें। कुछ ऐसा ही है भोजपुरी गाना 'भतर से भारम सब छोड़ जाएगा', जिसमें प्रदीप पांडे चिंटू ने काजल के अड्डों के साथ नशे का काम किया है।

गीत 'भातर से भारम सब छोड़ जाएगा' वर्ष 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म 'विवाह' का है। यह एक रोमांटिक नृत्य गीत है, जिसमें काजल राघवानी कहती हैं, "गौना की रात मिले होगी, भैय्या से प्यार वाली बात होगी...।यूट्यूब पर 'एंटर 10 रंगीला' चैनल ने 2020 में ही इस गाने का पूरा वीडियो जारी किया। इस वीडियो को अभी तक 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस गाने को भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है। इस जोड़ी ने अतीत में कई हिट गाने दिए हैं और इस गाने में भी उन्होंने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं, जबकि इसे छोटे बाबा ने संगीत दिया है। गीत की धुन ऐसी है कि सीढ़ियाँ अपने आप हिलने लगती हैं।

इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। फिल्म में प्रदीप पांडे, संचिता बनर्जी, आकांक्षा अवस्थी और अवधेश मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।