Movie prime

Bhojpuri New Song : खेसारी लाल के नए भोजपुरी गाने ने रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, ‘कमरिया कोका कोला’ इंटरनेट पर कर रहा है ट्रेंड 

कमरिया कोका कोला’ गाने के बोल काफी बेहतर है और उनके फैंस को काफी पंसद आ रहे है। खेसारी लाल यादव इस गाने में लड़की की कमर को देखकर रोमांटिक हो जाते है। इसके बाद लड़की को आकर्षित करने के लिए उनकी खूबसूरती की तारीफ करते है और आखिर में उस लड़की के साथ रोमांटिक हो जाते है।
 
Bhojpuri New Song : खेसारी लाल के नए भोजपुरी गाने ने रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, ‘कमरिया कोका कोला’ इंटरनेट पर कर रहा है ट्रेंड 

Bhojpuri New Song Khesari Lal : ट्रेंडिंग स्टार के नाम से जाने जाने वाले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लगातार सुपरहिट गाने देकर यूट्यूब पर ट्रेडिंग के नए रिकार्ड बनाते जा रहे है।

 खेसारी लाल यादव की फैंसफ्लोइंग इतनी है कि उनका कोई भी गाना व वीडियो रीलिज होने के कुछ ही मिनट में यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया पर टाप पर ट्रेंड करने लगाता है और एक या दो दिन ही उनकी वीडियो के व्यूव मिलियन में पहुंच जाते है।

खेसारी लाल यादव की प्रसिद्ध् यही नहीं है, बल्कि अगर किसी शो में जाते है तो उनको सुनने के लिए लाखों की संख्या में दर्शक पहुंच जाते है। जहां पर एक के बाद एक गाने की डिमांड लोगों द्वारा की जाती है।

खेसारी लाल यादव भी दर्शकों के प्यार को देखकर कभी थकते नहीं है और फैंस की डिमांड को हमेशा ही पूरा करते है। उनके दर्शकों के प्रति इस प्यार के चलते ही उनके गाने यूट्यूब पर कई-कई मिलियन में पहुंच रहे है।

उनके फैंस प्यार से उन्हें ट्रेंडिंग स्टार भी कहते हैं, जब भी खेसारी का कोई गाना रिलीज होता है। खेसारी लाल यादव का गाना ‘कमरिया कोका कोला’  ने वायरल होने के नए रिकार्ड बना दिए है। इस गाने को आए हुए तीन साल हो गए है, लेकिन अब भी लोग इस गाने पर जमकर रील बना रहे है और वह जमकर वायरल हो रही है। 

लड़की की कमर को देखकर रोमांटिक हुए खेसारी लाल यादव 
‘कमरिया कोका कोला’ गाने के बोल काफी बेहतर है और उनके फैंस को काफी पंसद आ रहे है। खेसारी लाल यादव इस गाने में लड़की की कमर को देखकर रोमांटिक हो जाते है। इसके बाद लड़की को आकर्षित करने के लिए उनकी खूबसूरती की तारीफ करते है और आखिर में उस लड़की के साथ रोमांटिक हो जाते है।

फिल्म का गाना व गाने की एक्टिंग के चलते यह गाना अब भी फैंस की पहली पंसद बना हुआ है। इस गाने को टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और अब तक छह मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके है।