Bhojpuri New Song : नम्रता मल्ला के के नए गाने 'बलमुआ के बलम' ने हिला दिया यूपी बिहार, बार बार हर रोज देखने पर भी नहीं भरेगा मन
Balamuwa Ke Ballam Bhojpuri Song: आज के समय भोजपुरी गाने यूपी बिहार के साथ साथ पुरे देश में राज कर रहे है। हर रोज नए गानों से लोग खूब इंटरटेन हो रहे है। आज हम भी आपके लिए ऐसा गाना लेकर आये है जो अआप्का भी मूढ़ रोमेंटिक कर देगा।
बता दे कि भोजपुरी सॉन्ग इन दिनों ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर रहता है. फिर कोई पार्टी हो, शादी-ब्याह हो, त्योहार हो या फंक्शन हर जगह भोजपुरी गानों पर लोग खूब झूमते है. Balamuwa Ke Ballam Bhojpuri Song:
21 मिलियन से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज
लेकिन, फिर भी यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है. अभी तक 'बलमुआ के बलम' को 21 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस सॉन्ग में नम्रता मल्ला अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं,Balamuwa Ke Ballam Bhojpuri Song:
उनकी कातिल अदाएं देख दर्शकों का मन डोल ही जाएगा.इस गाने को समर सिंह और नेहा राज ने अपनी आवाज के जादू से सजाया है. गाने की लिरिक्स को आलोक यादव ने लिखा है. वहीँ इस गाने को फेन्स से खूब प्यार मिल रहा है। लोग इसे बार बार लगातार देख रहे है। Balamuwa Ke Ballam Bhojpuri Song: