Movie prime

Bhojpuri New song: शिल्पी राज के नए गाने ‘थर्मामीटर' ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, यहाँ देखें धमाकेदार भोजपुरी वीडियो 

शिल्पी राज की आवाज में यह भोजपुरी गाना नमृता मल्ला पर फिल्मया गया है। नमृता ने थर्मामीटर गाने में अपने डांस से ऐसा तड़का लगाया है कि लोग इस गाने को देखने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं।

 
Bhojpuri New song: शिल्पी राज के नए गाने ‘थर्मामीटर' ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, यहाँ देखें धमाकेदार भोजपुरी वीडियो 

Bhojpuri New Song  : भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट सिंगर शिल्पी राज के नए गाने (Shilpi Raj new song) थर्मोमीटर इंटरनेट पर धूम मचा दी है। शिल्पी राज की सुरीली आवाज और नमृता मल्ला के जबरदस्त डांस में इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। शिल्पी राज ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं।

 अब एक बार फिर 15 मई को शिल्पी राज की आवाज में यूट्यूब पर टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर अपलोड किए गए नए भोजपुरी गाने (new Bhojpuri song) थर्मोमीटर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। इस गाने को एक दिन में लगभग 25 लाख लोग देख चुके हैं। 

नमृता मल्ला (Namrita Malla) ने थर्मामीटर गाने में दिया है जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस Bhojpuri New Song

शिल्पी राज की आवाज में यह भोजपुरी गाना नमृता मल्ला पर फिल्मया गया है। नमृता ने थर्मामीटर गाने में अपने डांस से ऐसा तड़का लगाया है कि लोग इस गाने को देखने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं।

 नमृता के डांस की दर्शकों द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है। इस गाने में नमृता मल्ला (Namrita Malla) ने बेहतरीन डांस और कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया है। यूट्यूब पर गाने को देखने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 

इंटरनेट पर कर रहा है भोजपुरी गाना थर्मामीटर (Bhojpuri song Thermometer) ट्रेंड 

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज की आवाज में गाया गया थर्मामीटर गाना इंटरनेट पर इस समय जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने के बोल और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की सुरीली आवाज लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रही है। एक यूजर ने लिखा यह गाना आज मिलियनों में जाएगा। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि विजय चौहान का लिखा यह गाना 100 मिलियन पार जाएगा। Bhojpuri New Song

थर्मामीटर गाने को दर्शकों का लगातार मिल रहा अच्छा रिस्पांस देखकर यह लग रहा है कि इस गाने को यूट्यूब पर कॉफी उसे मिलाने वाले हैं। लेकिन यह तो आने वाला समय ही बता सकता है कि शिल्पी राज का यह गाना (Shilpi Raj song) 100 मिलियन क्रॉस करता है या नहीं। 

विजय चौहान के लिरिक्स दर्शकों को आए पसंद 

भोजपुरी गाने थर्मामीटर (Bhojpuri song thermometer) के लिरिक्स विजय चौहान द्वारा लिखे गए हैं, जो दशकों को काफी पसंद आ रहे हैं। लिरिक्स को लेकर यूजर्स विजय चौहान की तारीफ भी कर रहे हैं। गाने को म्यूजिक अजय सिंह AJ ने दिया है और प्रोडक्शन पुनीत कपूर का है। Bhojpuri New Song

इसभोजपुरी गाने (Bhojpuri song) को देखकर फैंस शिल्पी राज की आवाज के साथ-साथ नमृता मल्ला के डांस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि इस गाने में खेसारी लाल होते तो यह गाना और भी बड़ा हिट होता। पाठकों को बता दें कि यह गाना पूर्ण रूप से नमृता मल्ला पर फिल्माया गया है।