Movie prime

Bhojpuri Song : आ गया आज पावर स्टार पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना, संजना सिंह के साथ दिखी लाजवाब केमिस्ट्री

पवन सिंह रोमांटिक अंदाज में जब भी आते हैं तो फैंस उनके उस गाने को खूब पसंद करते हैं. उनके पिछले गानों को भी ऐसा ही रिस्पॉन्स मिला और इस बार का गाना भी कुछ ऐसा ही है.Bhojpuri SOng

 
superstar Pawan Singh,Pawan Singh New Bhojpuri Song, Saiya Suni Na song, Pawan Singh upcoming movies, Pawan Singh upcoming songs, पवन सिंह, पवन सिंह के आने वाले गाने, पवन सिंह की आने वाली फिल्में

Bhojpuri SOng : अगर आप पावें सिंह के फेन्स है तो आपके लिए ये बड़ी ही अच्छी खबर है।  क्योंकि पावर स्टार का नया गाना रिलीज हो गया है।  जिसने मार्किट में आते ही धूम मचा दी है।  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के नए गाने का इन्तजार खत्म हो गया है. 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की उनके फैंस उनके हर गानों का इंतजार करते हैं, क्योंकि हर गाने में पवन सिंह का अलग अंदाज में देखने को मिलता है. पवन सिंह के नए भोजपुरी गाने का नाम ‘संईयां सुनी ना’ है, जिसमें पति-पत्नी के प्यार और नोक-झोंक को दिखाया गया है.

पवन सिंह रोमांटिक अंदाज में जब भी आते हैं तो फैंस उनके उस गाने को खूब पसंद करते हैं. उनके पिछले गानों को भी ऐसा ही रिस्पॉन्स मिला और इस बार का गाना भी कुछ ऐसा ही है.Bhojpuri SOng

पवन सिंह का ‘संईयां सुनी ना’ गाना रिलीज


म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह म्यूजिक ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘जल्द आ रहें पावर स्टार पवन सिंह जी, अपना पावर दिखाने बहुत ही जबरदस्त लोकगीत के साथ, तो आपलोग देखना न भूलें, एसएफसी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर.’


Bhojpuri SOng  इस गाने को 16 मई की सुबह SFC म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया. अभी तक इस गाने को 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस गाने को खूब पसंद भी किया जा रहा है.