Bhojpuri Song : 'बिग बॉस 19' अंदर धमाल मचा रहीं नीलम गिरी, बाहर उनका गाना, फैंस को पसंद आ रही है खेसारी भइया के साथ केमस्ट्री
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों 'बिग बॉस 19' में छाई हुई हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनका एक नय भोजपुरी गाना 'कमरिया में पीर' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है
Aug 30, 2025, 12:29 IST
Neelam Giri New Bhojpuri Song: आज के समय में भोजपुरी गानों से अपनी पहचान बना चुकी नीलम गिरी अब Big Boss 19 में तहलका मचा रही है।

बता दे घर में उनके फैंस को उनका बड़ा प्यार मिल रहा है। वहीँ बाहर उनके नए गाने ने यूपी बिहार तक सिस्टम हिला दिया है।
'कमरिया में पीर' भोजपुरी गाना
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी इन दिनों 'बिग बॉस 19' में छाई हुई हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनका एक नय भोजपुरी गाना 'कमरिया में पीर' यूट्यूब पर रिलीज हो गया( Bhojpuri New SOng) है

जिसमें वह खेसारीलाल यादव के साथ नजर आ रही हैं. रिलीज होते ही नीलम का यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.
रिलीज होते ही नीलम का यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

