Movie prime

Bhojpuri Song : खेसारी संग काजल राघवानी ने ‘पागल बनइबे’ गाने पर किया जबरदस्त रोमांस, बार बार देखा जा रहा है ये वायरल वीडियो 

काजल राघवानी और खेसारी पर फिल्माया गया जबकि इस गाने को खेसारी के साथ प्रियंका सिंह ने गाया था. इस गाने को अभी तक 452 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे थे जबकि इसका म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने तैयार किया था.
 
 pagal banaibe song, Kajal Raghwani superhit movies, Kajal Raghwani most viewed songs on youtube, काजल राघवानी,काजल राघवानी की सुपरहिट फिल्में, काजल राघवानी के सुपरहिट गाने, काजल राघवानी के आने वाले, भोजपुरी सिनेमा

 Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी हमेशा बॉलीवुड के किंग खान की तरह सुर्खियां बटोरती है. इनकी केमिस्ट्री भी इनकी कमेस्ट्री इतनी ज्यादा पसंद की जाती है की वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाते है और घंटों में लाखो व्यूज तक पहुंच जाते है।  आज हम भी आपके लिए वो सुपरहिट गाने लेकर आये है जो आपके संडे को फन डे बना देंगें 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की अगर आप भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के फैन हैं तो आपको उनके यहां बताए गए गाने जरूर पसंद होंगे. ये गाने यूट्यूब पर अच्छे-खासे व्यूज बटोर चुके हैं.Kajal Raghavani Superhit Bhojpuri Song

‘पागल बनइबे’ अभी तक देख चुके 452 मिलियन लोग 

2018 में रिलीज हुई फिल्म दबंग सरकार का ये सुपरहिट गाना है. इस गाने को 2018 में ही जी म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.

गाने को काजल राघवानी और खेसारी पर फिल्माया गया जबकि इस गाने को खेसारी के साथ प्रियंका सिंह ने गाया था. इस गाने को अभी तक 452 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे थे जबकि इसका म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने तैयार किया था.