Bhojpuri Song: खेसारी लाल भईया और काजल की केमिस्ट्री देख डोला लोगों का मन, वीडियो रॉकेट की स्पीड से वायरल
देखें ये वीडियो
May 22, 2025, 10:58 IST
Bhojpuri Song: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी की जोड़ी हमेशा पर्दे पर धमाल मचाती आई है, और उनका एक और गाना इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. ये गाना उनकी सुपरहिट फिल्म ‘बलम जी आई लव यू’ का है, जिसके बोल हैं- ‘डाल के केवाड़ी में कीली’!
ये गाना इतना कमाल का है कि रिलीज होते ही पॉपुलर हो गया. प्रियंका सिंह की मधुर आवाज और खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज का जादू इस गाने में ऐसा समाया कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.
मशहूर गीतकार श्याम देहाती द्वारा लिखे गए इस गाने के बोल दिलकश और देसी अंदाज के हैं. वहीं इसका लाजवाब म्यूजिक ओम झा ने दिया है, जो गाने को और भी मजेदार बना देता है.
इस गाने का क्रेज अपने चरम पर है! इसे यूट्यूब पर अब तक दो करोड़ लाखों बार देखा जा चुका है।