Bhojpuri Song: आस्था सिंह की नशीली आंखों में डूबे पवन सिंह, क्यूट केमिस्ट्री देख फैंस हुए दीवाने, वीडियो हुआ वायरल
देखें ये वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह! उनका जलवा ही अलग है. उनकी एक्टिंग और आवाज में ऐसा जादू है कि दुनिया उनकी दीवानी है. उनके फैन्स उनके हर अंदाज के दीवाने हैं, यही वजह है कि उनका कोई भी गाना तुरंत वायरल हो जाता है!
उनकी जोड़ी भी कमाल की लगती है- चाहे वो काजल राघवानी हो, आम्रपाली दुबे हो या फिर मोनालिसा, सबके साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है.
पवन सिंह का एक और नया गाना, जिसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है! गाने का नाम है 'दिल लेके भाग जाइबे'. ये गाना हिट फिल्म 'पावस्टार' का है, जिसका रीमेक बनाया जा रहा है. इस गाने की हीरोइन आस्था सिंह हैं.
उनका क्यूट अंदाज और डांस देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. गाने में पवन सिंह हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं और आस्था सिंह भी रंग-बिरंगे घाघरा-चोली में कमाल की लग रही हैं.
गाने में आप देखेंगे कि पवन सिंह आस्था सिंह की आंखों में खोए हुए हैं और फिर शुरू होता है दोनों का रोमांटिक डांस. गाने के साथ एक बेहतरीन वीडियो भी है, जिसे देखकर आप अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे।
इसे शहसग ने कंपोज किया है और रोशन सिंह विश्वास ने इसके बोल लिखे हैं। पवन सिंह और आस्था सिंह ने इस गाने को बेहद रोमांटिक अंदाज में फिल्माया है।