Bhojpuri Song: पवन सिंह का नया गाना 'लुंगिये बिछाई' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ये रहा भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे गजबे वीडियो
‘लुंगिये बिछाई’ गाने में पवन सिंह के साथ प्रीति की जोड़ी कमाल की लग रही है और दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. पवन सिंह के एल्बम का ये दूसरा गाना है, इससे पहले ‘काहे रसेलू’ भी काफी हिट हुआ था.
Bhojpuri Song: आज के समय में भोजपुरी गानों का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में भोजपुरी पवार स्टार का एक वीडियो मकर वायरल हो रहा है। बता दे की भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘लुंगिये बिछाई’ रिलीज होते ही हिट हो गया! सफेद दाढ़ी वाले पवन सिंह का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और रिलीज होने के बाद से इस गाने को 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
हाल ही में पवन सिंह ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. उन्होंने राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ के मशहूर गाने ‘कटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’ में कुछ लाइनें गाई हैं, जिसे लोगों ने खूब सराहा.
‘लुंगिये बिछाई’ गाने में पवन सिंह के साथ प्रीति की जोड़ी कमाल की लग रही है और दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. पवन सिंह के एल्बम का ये दूसरा गाना है, इससे पहले ‘काहे रसेलू’ भी काफी हिट हुआ था.
इस गाने को यूट्यूब पर Shristy Music नामांक चैनल ने अपलोड किया है।
आइए देखते है ये वीडियो: