Bhojpuri Song : एक ठुमके में पूरे यूपी-बिहार को लूट लेती हैं भोजपुरी सिनेमा की ये हसीनाएं, लगा रखी है आइटम नंबर्स की झड़ी, देखें टॉप Video
BHojpuri Song : आज के दौर में भोजपुरी सिनेमा बॉलीवुड को टक्कर दे रहा है. भोजपुरी एक्ट्रेस धीरे धीरे अब up बिहार के बाद हरियाणा राजस्थान तक अपनी छाप छोड़ने लगा है। बता दे की फिल्मों में अक्सर आइटम नंबर्स देखने को मिलते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार तो केवल इन आइटम नंबर्स के दम पर ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है.आज हम आप के लिए ऐसे गाने लेकर आये है जो कहीं ना कहीं अपने आप में एक अध्भुत नजारा देने वाला है।
संभावना सेठ भोजपुरी सिनेमा में इतनी पुरानी हैं कि लोग उनको दीदी कहकर बुलाते हैं. एक जमाना था जब भोजपुरी सिनेमा में संभावना सेठ के नाम का डंका बजता था. हालांकि उम्र बढ़ने की वजह से अब संभावना सेठ को भोजपुरी सिनेमा में काम मिलना बंद हो गया है.
मोनालिसा खेसारी लाल, रवि किशन, पवन सिंह और मनोज तिवारी जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा का एक जानामाना नाम हैं. लोग आज भी मोनालिसा के गानों को बड़े ही चाव से देखना पसंद करते हैं.
नम्रता मल्ला ने तो अपी हॉटनेस से पूरे यूपी बिहार के लोगों की हालत खराब कर रखी है. नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा में काफी एक्टिव रहती हैं. नम्रता मल्ला को आइटम नंबर क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. हाल ही में नम्रता मल्ला थर्मामीटर नाम के गाने में दिखी थीं. BHojpuri Song
rani chatterjee BHojpuri Song
इस लिस्ट में एक नाम रानी चटर्जी का भी है. फिल्मों में हिरोइन बनने के अलावा रानी चटर्जी आइटम नंबर्स देने से भीव परहेज नहीं करती हैं. कई बार रानी चटर्जी ने अपने लटके झटकों से लोगों को अपना दिवाना बनाया है.
Amrapali Dubey
आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. निरहुआ के साथ तो आम्रपाली दुबे ने कई बार स्क्रीन पर आग लगाई है. आम्रपाली दुबे की अदाएं उनके हुस्न पर चार चांद लगा देते हैं.BHojpuri Song