Bhojpuri Song: निरहुआ-आम्रपाली दुबे के इस वीडियो ने मचाया धमाल, बंद कमरे में बना ये गाना जमकर हो रहा है वायरल
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे के लाखों दीवाने हैं. लोग इनकी जोड़ी को इतना पसंद करते हैं कि देश में हर जगह इनके चाहने वाले मौजूद हैं. ये दोनों जब भी स्क्रीन पर साथ आते हैं तो तहलका मचा देते हैं. दोनों की फिल्में और गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
उनकी पुरानी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का गाना ‘ओठलिया चीखे द’ फिर चर्चा में है. ये गाना एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बना रहा है. ये गाना फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का है, लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की इस गाने में कमाल की केमिस्ट्री नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस में आम्रपाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इस गाने को ‘वेव म्यूजिक ऑफिशियल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. प्यारे लाल यादव ने इस गाने को लिखा है और इसके संगीतकार राजेश रजनीश है.
निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इसमें कॉमेडी, एक्शन और एंटरटेनमेंट का पूरा मसाला है.