Movie prime

Bhojpuri Songs : पवन सिंह का गाना रिलीज होते ही खेसारी ने पिटारे से निकाला नया वीडियो, आप ही करें डिसाइड कौन किस पे भारी

यूपी, बिहार और झारखंड में तो लोग उन्हें बहुत मानते हैं और ये दोनों भी एक-दूसरे को अपना कॉम्पटीटर समझते हैं, इसलिए जब कोई अपना गाना रिलीज करता है तो उसके पीछे दूसरे का गाना भी रिलीज होता है.
 
New Bhojpuri Songs, pawan singhkhesari lal yadav, khesari lal songs, pawan singh songs, भोजपुरी गाने, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह के गाने, खेसारी लाल के गाने

Bhojpuri Songs : भोजपुरी इंडस्ट्री की दिल और जान कहे जाने वाले स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में गानों को लेकर होश मची हुई है।  वहीँ दोनों कलाकार भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार्स स्टार है।  और इनके गाने आते ही वायरल हो जाते है।  यूपी, बिहार और झारखंड में तो लोग उन्हें बहुत मानते हैं और ये दोनों भी एक-दूसरे को अपना कॉम्पटीटर समझते हैं, इसलिए जब कोई अपना गाना रिलीज करता है तो उसके पीछे दूसरे का गाना भी रिलीज होता है.

पावर स्टार का गाना ‘घघरी’ 

पवन सिंह का गाना ‘घघरी’ रिलीज हो चुका है और यूट्यूब पर ये ट्रेंड में है. इसके बाद खेसारी लाल ने भी अपने नए गाने ‘किरिया बाटे बलम’ के साथ दर्शकों के सामने आया जिसके बाद उन्हें भी बहुत प्यार मिल रहा है। इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. ये गाना खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

खेसारी लाल का नया गाना रिलीज
जीएमजे भोजपुरी के इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल के नए गाने ‘किरिया बाटे बलम’ जीएमजी यानी ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन नाम के यूट्यूब चैनल पर ये गाना रिलीज किया गया है. ये एक एल्बम सॉन्ग है, जिसे खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक वीआर वर्मा ने तैयार किया है.

कौन किस पर भारी?
अधिक जानकारी के लिए बता दे की पवन सिंह और खेसारी लाल के इन दो गानों की तुलना आप भी डिसाइड कर के बता सकते है।  वहीँ व्यूज के मामले में खेसारी पवन सिंह पर बहुत भारी पड़े हैं.