Movie prime

Bhojpuri SuperHit Song : रानी चटर्जी का हुस्न देख लट्टू हुए रवि किशन, 'बबुनी जीन्‍स पहिरले बानी' प्यारा भोजपुरी गाना जिसे सिनेमाघरों में मच गया था हल्‍ला
 

रानी आज भी भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचा रही हैं। हालांकि, वक्‍त के साथ रानी अब पर्दे पर जरा कम नजर आती हैं, लेकिन एक दौर वह भी रहा है, जब उनकी फिल्‍मों का बोलबाला था। यह वह दौर था, जब फिल्‍म में रानी चटर्जी भले लीड रोल में ना हो, लेकिन उनके एक आइटम नंबर से ही फिल्‍म के हिट होने की गारंटी होती थी।Bhojpuri Superhit Song

 
rani chatterjee bhojpuri song, rani chatterjee dance video, rani chatterjee romance, bhojpuri dance, Bhojpuri Item Dance, रानी चटर्जी, रानी चटर्जी डांस विडियो, रानी चटर्जी का भोजपुरी गाना

Bhojpuri Superhit Song : अगर आप भी भोजपुरी गाने सुनने के फैंस है तो आज हम आपके लिए एक बड़ा ही ढंकेदार ओल्ड इस गोल्ड वाला वीडियो लेकर आये है  रानी चटर्जी और रवि किशन। दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के सुपर-डुपर स्‍टार हैं।

बता दे की  रवि किशन जहां अब फिल्‍मों से ज्‍यादा राजनीति पर ध्‍यान लगा रहे हैं।  लेकिन उनके वीडियो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे है।  

रानी आज भी भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचा रही हैं। हालांकि, वक्‍त के साथ रानी अब पर्दे पर जरा कम नजर आती हैं, लेकिन एक दौर वह भी रहा है, जब उनकी फिल्‍मों का बोलबाला था। यह वह दौर था, जब फिल्‍म में रानी चटर्जी भले लीड रोल में ना हो, लेकिन उनके एक आइटम नंबर से ही फिल्‍म के हिट होने की गारंटी होती थी।Bhojpuri Superhit Song


51 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका 
वैसे तो रानी चटर्जी ने एक से बढ़कर बेहतरीन गानों में काम किया है। लेकिन फिल्‍म 'देवरा बड़ा सतावेला' में रवि किशन के साथ उनकी जोड़ी पर एक बेजोड़ गाना फिल्‍माया गया। इस गाने के बोल हैं 'बबुनी जीन्‍स पहिरले बानी', रानी के फैंस के बीच यह गाना आज भी फेवरेट है। इस गाने को यूट्यूब पर 'वेब म्‍यूजिक' चैनल पर 51 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।Bhojpuri Superhit Song