Bhojpuri Superhit Song : यूपी-बिहार की असल बोली में देखिये ये 5 प्यारे भोजपुरी गाने, जो आज भी करते है लाखों दिलों पर राज
भोजपुरी यूपी-बिहार की तरफ इस्तेमाल होने वाली भाषा है, ये सुंदर और मीठी बोली है. लेकिन कुछ गानों की चमक धमक ने इसको अलग रूप दे रखा है। लेकिन आपके लिए आज ऐसे वीडियो लेकर आये है जो आपको मोहित कर देंगें। चलिए देखते है भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे टॉप 5 गाने जो लोगों के दिलों पर राज कर रहे है।
Bhojpuri Superhit Song : आज हम आपको यूपी बिहार के बिलकुल साफ सुधरे गाने दिखाने लेकर आये है। जो पुराने है मगर आज भी लाखों दिलों में राज कर रहे है। बता दे की शादियों या किसी पार्टियों में लोगों को एक साथ बांधने के लिए डीजे पर बजने आपको हर जगह सुनाने को मिल जायंगें
भोजपुरी यूपी-बिहार की तरफ इस्तेमाल होने वाली भाषा है, ये सुंदर और मीठी बोली है. लेकिन कुछ गानों की चमक धमक ने इसको अलग रूप दे रखा है। लेकिन आपके लिए आज ऐसे वीडियो लेकर आये है जो आपको मोहित कर देंगें। चलिए देखते है भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे टॉप 5 गाने जो लोगों के दिलों पर राज कर रहे है।
1. जा ऐ चंदा ले आव खबरिया
रितेश पांडे भोजपुरी के काफी फेमस सिंगर हैं, जो कि अपने गानों के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. उन्होंने कई कमाल के गाने गाए हैं, जिनमें से ‘जा ऐ चंदा ले आव खबरिया’ गाना काफी ज्यादा फेमस हुआ था. ये गाना 10 साल पहले यानी 2015 में रिलीज हुआ था. ये गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर है.Bhojpuri Superhit Song
2. मोहब्बत कर गईल अखियां
साल 2017 में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की फिल्म ‘सत्या’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी रही थी, साथ ही साथ इस फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आए थे. इसी फिल्म का एक गाना ‘मोहब्बत कर गईल अखियां’ लोगों के दिलों पर राज करता है.Bhojpuri Superhit Song
3. कहे तोसे सजना
सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री लीड रोल में थे. ये फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी, हालांकि ये ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें भोजपुरी गाने के तड़के ने कमाल किया था. इस फिल्म में ‘पग-पग लिए जाऊं, तोहरी बलैया’ जो आज भी काफी पसंद किया जाता है.Bhojpuri Superhit Song
4. गोरिया चांद के अंजोरिया
मनोज तिवारी ने भोजपुरी फिल्मों के साथ ही साथ गानों पर भी राज किया है. साल 2013 में उनका एक गाना ‘गोरिया चांद के अंजोरिया’ आया था. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. भाग्यश्री के साथ इस गाने में मनोज तिवारी नजर आए थे. गाने की आसान लिरिक्स के साथ प्यार को उन्होंने बहुत खूबसूरती से बयां किया था.Bhojpuri Superhit Song
5. जइसन सोचले रहनी
रवि किशन और रानी चटर्जी ने साथ में एक गाना फिल्माया था, जिसके बोल थे- जइसन सोचले रहनी वैसे धनिया मोर बाड़ी. इस गाने के जरिए एक्टर अपनी प्रेमिका की तारीफ करता दिखता है. कमाल की लिरिक्स के साथ अश्लीलता को छांट कर बने इस गाने को लोगों ने बहुत प्यार दिया है.Bhojpuri Superhit Song