Movie prime

Bhojpuri Video 'सईया मिलल लडिकइयां' ने मचाया धमाल, पवन सिंह-नीलम गिरी की गजबै केमिस्ट्री ने लूटा फैंस का दिल

Bhojpuri Video  इनका गया सॉन्ग 'सईया मिलल लडिकइयां' (Saiya Milal Ladkaiya Song) इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है, और महज 10 दिनों में इस सॉन्ग ने 37 मिलियन से ज्यादा के व्यूज हासिल कर लिए हैं.

 
pawan singh , Neelam Giri , Bhojpuri Song , Bhojpuri Cinema , Bhojpuri Song 2025 , Saiya Milal Ladkaiya Song , Shilpi Raj , Entertainment News , Bhojpuri News , Bhojpuri Gossips , पवन सिंह , नीलम गिरी , भोजपुरी गाना , भोजपुरी सिनेमा , भोजपुरी गाना 2025 , सैंया मिलल लड़कईया गाना , शिल्पी राज ,

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा आज के समय में लोगों के दिलो पर राज कर रही है।  पवन सिंह के साथ साथ खेसारी और निरहुआ इस इडस्ट्री को ऐसे गाने दे रहे है जो लोगों को पागल कर रहे है।  बता दे की भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh ) एक बार फिर छा गए हैं, और इस बार उनके साथ हैं, सोशल मीडिया सेंसेशन नीलम गिरी (Neelam Giri) हैं, इनकी गजबे केमिस्ट्री फैंस को खूब भा आ रही है,

Bhojpuri Video  इनका गया सॉन्ग 'सईया मिलल लडिकइयां' (Saiya Milal Ladkaiya Song) इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है, और महज 10 दिनों में इस सॉन्ग ने 37 मिलियन से ज्यादा के व्यूज हासिल कर लिए हैं.

गाने की शुरुआत ही दिलचस्प अंदाज में होती है, जब पवन सिंह हाथ में बंदूक लेकर सोफे पर बैठे नजर आते हैं, तो वहीं नीलम गिरी डोली से बाहर निकलती दिखाई देती हैं. इसके बाद दोनों की शानदार हॉट केमिस्ट्री और दमदार डांस मूव्स दर्शकों को स्क्रीन से बांधकर रख देते हैं.


नीलम गिरी का ग्लैमरस लुक, खासकर ब्लू और रेड साड़ी में उनके शानदार एक्सप्रेशंन, फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं पवन सिंह का दबंग अंदाज और नीलम को लेकर उनका प्यार लोगों को काफी भा रहा है.Bhojpuri Video


इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि इसके आशुतोष तिवारी ने बोल लिखे हैं, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है, और डायरेक्शन गोल्डी जयसवाल ने किया है. Bhojpuri Video

'सईया मिलल लडिकइयां' को उषा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे फैंस से भर-भर के प्यार मिल रहा है, फैंस को पवन सिंह और नीलम गिरी की ये जोड़ी खूब पसंद आ रही है.