Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी ने 'लल्ला लल्ला लोरी' गाने पर दिखाए फाडू स्टेप, बारिश की तरियां लगाईं ठुमकों की झड़ी
Gori Nagori Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का जलवा आज भी लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है. लोग उन्हें और उनके डांस को देखने के लिए बेताब रहते हैं. बिग बॉस में आने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है.
गोरी नागोरी के डांस के दीवाने दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इंटरनेट पर गोरी नागोरी का एक एनर्जेटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने जबरदस्त तहलका मचा दिया है.
गोरी नागोरी ने 'लल्ला लल्ला लोरी' गाने पर दिखाए फाडू स्टेप,
वीडियो में गोरी नागोरी हरियाणवी गाने ‘लल्ला-लल्ला लोरी’ पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. उनका डांस देख अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए हैं. वीडियो में गोरी नागोरी ने ब्लैक और गोल्डन कलर का टाइट सूट पहना हुआ है, जिसमें उनकी खूबसूरती और डांस मूव्स देखने लायक है.
बारिश की तरियां लगाईं ठुमकों की झड़ी
उनके फैंस उनके डांस मूव्स और अदाओं पर फिदा हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. गोरी नागोरी की लचकती कमर और कातिलाना अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं. लोग उनका डांस देख बार-बार वीडियो देख रहे हैं.