सुश्री जया किशोरी का कार्यक्रम ड्रीम टू रियलिटी 2.0 स्थगित
क्लब अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया रोटरी सदैव हर जगह प्रशासन के तय नियमो के अनुरूप सह्ययोग करते हुए सेवा आदि के कार्य करती है।
उसी को ध्यान में रख वर्तमान में देश मे चल रही गंभीर स्थिति को समझते हुए रोटरी रॉयल्स एवम अपराइज के पदधिकादियीं ने जिला कलेक्टर से भेंट कर, उनके निर्देशानुसार इस आयोजन को निरस्त करने की घोषणा की।
क्लब सचिव नीलम सिंघी ने बताया कि दोनों क्लब ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर को एक लैटर सुपुर्द किया, जिसमे हर विकट स्थिति में रोटरी रॉयल्स और अपराइज की टीम द्वारा जरूरतमंद हेतु जल, भोजन एवम चिकित्सा की भरपूर व्यवस्था में सह्ययोग हेतु आश्वस्त किया।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने एओतरी रॉयल्स और अप राइज की टीम के इस प्रस्ताव की भरपूर सराहना की एवम ड्रीम टू रियलिटी आयोजन को स्थगित करने के निर्णय की सराहना की, साथ ही आगामी दिनों में इसे पूर्ण करवाने में प्रशासनिक सह्ययोग हेतु आश्वस्त भी किया।
क्लब के वरिष्ठ रोटे डॉ शिशिर शर्मा ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।
क्लब साथी हेमंत सेखानी ने बताया कि इस आयोजन को ले कर शहरवासियों में भरपूर उत्साह है, आयोजन की सभी टिकट्स भी बिक चुकी है। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया स्थितियां सामान्य होने पर आयोजन को करवाना हमारा संकल्प है।
आज की जिला कलेक्टर से हुई मीटिंग में क्लब से क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, अप राइज अध्यक्षा रोटे प्रियंका शंगारी, सचिव नीलम सिंघी, वरिष्ठ रोटे आनंद आचार्य, सुरेश पारीक, डॉ शिशिर शर्मा, हेमंत सेखानी आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।