Bhojpuri New Song : पति-पत्नी के असीम प्यार पर बना है नया भोजपुरी गाना 'नईहरवा’ रिलीज! 24 घंटे में ही लोगों के दिलों पर छाया
भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर हैं. उनका पूरा नाम यश कुमार मिश्रा है जिन्होंने फिल्म दिलदार सांवरिया (2013) से भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ली थी. इस फिल्म के बाद यश कुमार ने कई फिल्में और हिट गाने दिए. यश कुमार का पिछला रिलीज भोजपुरी गाना ‘परदेशवा’ था जिसे अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. Bhojpuri New Song
Bhojpuri New Song : नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है जो लोगों के दिलों पर छा गया है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की 23 मई यानी बीते कल यश कुमार का नया भोजपुरी गाना ‘नईहरवा’ रिलीज हुआ था. इस गाने में कौन-कौन नजर आया और इस गाने से जुड़ी तमाम जानकारी, आइए आपको बताते हैं.
Yash कुमार भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर हैं. उनका पूरा नाम यश कुमार मिश्रा है जिन्होंने फिल्म दिलदार सांवरिया (2013) से भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ली थी. इस फिल्म के बाद यश कुमार ने कई फिल्में और हिट गाने दिए. यश कुमार का पिछला रिलीज भोजपुरी गाना ‘परदेशवा’ था जिसे अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. Bhojpuri New Song
यश कुमार ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ये गाना रिलीज हो चुका है और इसे पसंद भी किया जा रहा है. इस गाने को यश कुमार और शिल्पी राज ने गाया है जबकि गाने को यश कुमार के साथ तृषाकर मधु नजर आई हैं. गाने के बोल धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक कान्हा सिंह ने तैयार किया है. Bhojpuri New Song
गाने में एक्ट्रेस तृषा बिल्कुल गांव की सीधी-सादी पत्नी के रूप में नजर आई हैं. इसमें पति अपनी पत्नी को मना रहा है कि वो बाहर काम करने जा रहा है, लेकिन पत्नी बोल रही है कि जैसे माता-पिता के बिना नईहर (माईका) नहीं होता, वैसे पिया (पति) के बिना ससुराल नहीं होती. गाने के बोल दिल को छू जाने वाले हैं और फैंस इस गाने को पसंद कर रहे हैं. Bhojpuri New Song