Movie prime

 Nirahua और Kajal Raghwani के रोमांस वीडियो ने लूटी महफ़िल आप भी देखें ये वायरल वीडियो 

हम बात कर रहे हैं भोजपुरी गाना ‘झुमका झुलनिया दिहा’ (Jhumka Jhulaniya Diha) के बारे में जिसमें निरहुआ, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी एक साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

 
हम बात कर रहे हैं भोजपुरी गाना ‘झुमका झुलनिया दिहा’ (Jhumka Jhulaniya Diha) के बारे में जिसमें निरहुआ, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी एक साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

 Bhojpuri Song: जब भी ये दोनों एक साथ पर्दे पर नजर आते हैं तो भूचाल मचना तो तय है। जहां निरहुआ और आम्रपाली के रोमांस में कोई खलल मचाता हुआ दिख रहा है, जिसके बाद एक्ट्रेस को गुस्सा भी आने लग जाता है। आम्रपाली को बंद कमरे में अकेले छोड़कर निरहुआ बार – बार किसी और के पास चले जाते हैं।

इन्हें एक साथ देखने के लिए फैंस भी हमेशा बेताब रहते हैं। लेकिन, जरा सोचिये यदि इनके बीच कोई और आ जाये तो फिर क्या होगा? जी हां एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, 

अब आप सोच रहे होंगे आखिर वो कौन है, जिनके लिए निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी को अकेले छोड़कर चले जा रहे हैं, तो बता दें कि वो एक्ट्रेस काजल राघवानी हैं।

हम बात कर रहे हैं भोजपुरी गाना ‘झुमका झुलनिया दिहा’ (Jhumka Jhulaniya Diha) के बारे में जिसमें निरहुआ, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी एक साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

एक साथ से हमारा मतलब है कि निरहुआ कभी काजल तो कभी आम्रपाली के साथ अलग – अलग कमरे में नजर आ रहे हैं, जिसकी भनक उनकी दोनों पत्नियों को नहीं लगती है।

फैन्स को ये तिगड़ी काफी पसंद आ रही है। यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘AASHIK AAWARA’ का है। फिल्म में निरहुआ डबल रोल में नजर आये हैं, हालांकि इस बात का खुलासा फिल्म के अंत में किया जाता है।

भोजपुरी गाना ‘झुमका झुलनिया दिहा’ को कल्पना ने गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखें हैं और म्यूजिक से सजाया राजेश और रजनीश ने। इस गाने में निरहुआ एक साथ अलग -अलग रूम में दो-दो सुहागरात मनाते दिखाई दे रहे हैं। जैसा कि गाने में दिखाया गया है कभी वो आम्रपाली के साथ बिस्तरतोड़ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कभी काजल राघवानी संग रोमांस की सभी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं।