Movie prime

'छतरी न खोल बरसात में' गाने पर राजस्थानी बहू का जबरदस्त डांस, देखे वायरल वीडियो को 

राजस्थान की बहू ने इस आपदा को ही अवसर में बदल दिया 
 
Rajasthani Viral Video

Rajasthani Viral Video : मानसून के इस सीजन में राजस्थान में आसमान से जबरदस्त पानी बरस रहा है। तेज वर्षा के कारण जहां पर राजस्थान के कई जिलों में जलभराव हो गया और लोगों के लिए आपदा बनी हुई है। वहीं एक राजस्थान की बहू ने इस आपदा को ही अवसर में बदल दिया है। जहां पर तेज बरसात के बीच में इस राजस्थानी बहू ने 'छतरी न खोल बरसात में' गाने पर जबरदस्त डांस किया।

जहां पर सड़क के बीच में यह राजस्थानी बहू छतरी को लेकर डांस करते हुए नजर आ रही है। जहां पर राजस्थानी बहू 'छतरी न खोल बरसात में' गाने पर मोरनी की तरह नाचते हुए नजर आ रही है। जहां पर सुनसान सड़क के बीच में डांस को देखकर हर कोई तारिफ कर दिया। जैसे ही इस राजस्थानी बहू ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो वह जमकर वायरल हो गई।

राजस्थानी बहू प्रिंटेड ग्रे कलर की साड़ी पहन रखी है और हाथों में लाल रंग की भरी-भरी चूड़ियां हैं। उसके बाल खुले हुए हैं वीडियो में आप देखेंगे कि यह महिला बेहद ही सुंदर तरीके से छतरी ना खोल बरसात में गाने पर शानदार डांस किया है और हर किसी को अपने तरफ खींचा है। 

राजस्थानी बहू का यह वीडियो deepsi_raj_07 नाम के इंस्टा अकाउंट पर डाला गया है। जहां पर अब तक इस वीडियो को देखकर लगभग 14 हजार के आसपास लाइक कर चुके है। जहां पर लाइक बढ़ने के कारण यह गाना तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

हालांकि  'छतरी न खोल बरसात में' गाना अलका याग्निक व कुमार सानू द्वारा गाया गया है और यह गाना काफी हिट रहा था और अब राजस्थानी बहू ने इस पर रील बना दिया। जहां पर राजस्थान में चल रही बरसात के मौसम को अवसर के रूप में बदला है। लोगों द्वारा राजस्थानी बहू का यह वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है। जहां पर लोगों द्वारा लगातार कामेंट करके इस गाने को पंसद किया रहा है।