Movie prime

बीकानेर में शरू हुई ‘लव एंड वॉर’ फिल्म की सूटिंग, 8 साल बाद राजस्थान लौटे संजय लीला भंसाली

‘पद्मावत' की शूटिंग के दौरान राजस्थान में करणी सेना के विरोध और विवाद का सामना करने के बाद, भंसाली एक बार फिर राजस्थान लौट आए हैं. उनकी नई फिल्म ‘लव एंड वॉर' की शूटिंग जयपुर और बीकानेर में शुरू हो चुकी है. यह फिल्म प्रेम, युद्ध और भावनाओं का एक अलग अवतार देखने को मिल सकता है। 
 
Jaipur News,Jaipur Sanjay Leela Bhansali,Jaipur Latest News,Bikaner News,Film Love and War Shooting,Bikaner Latest News,Film Padmavat,Karni Sena Controversy,Sanjay Leela Bhansali Film Shooting,Rajasthan News,Rajasthan Latest News,Rajasthan News in Hindi,जयपुर न्यूज,जयपुर संजय लीला भंसाली,जयपुर ताजा खबर,

Rajasthan News: संजय लीला भंसाली उन उन महान डारेक्टर में से एक है जिनकी फिल्म के लिए फैंस हमेशा इन्तजार करते है। 8 साल पहले हुए विवाद के बाद एक बार फिर भंसाली राजस्थान की धरती पर लोट आये है।  बता दे की पहले ‘पद्मावत' की शूटिंग के दौरान राजस्थान में करणी सेना के विरोध और विवाद का सामना करने के बाद, भंसाली एक बार फिर राजस्थान लौट आए हैं. उनकी नई फिल्म ‘लव एंड वॉर' की शूटिंग जयपुर और बीकानेर में शुरू हो चुकी है. यह फिल्म प्रेम, युद्ध और भावनाओं का एक अलग अवतार देखने को मिल सकता है। 

रणबीर-विकी पहुंचे बीकानेर 

जानकारी के अनुसार बता दे की फ़िल्मी दुनियां के बड़े सितारे रणबीर कपूर और विकी कौशल जयपुर पहुंच चुके हैं और अब बीकानेर के एयर फोर्स स्टेशन पर शूटिंग में व्यस्त हैं. आलिया भट्ट भी जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगी. यहाँ युद्ध के दृश्यों के साथ-साथ कुछ भावुक सीन को लेकर सूटिंग होगी। . भंसाली की यह फिल्म अपने भव्य सेट्स और गहरी कहानी के लिए पहले से ही चर्चा में है.  

राजस्थान से देश दुनियां में फिलमाए जायेंगें सीन 


जानकारी के अनुसार बता दे की मुंबई में पहले ही शूटिंग का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है. अक्टूबर में इटली सहित यूरोप में भी कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे. जो कहानी में रोमांस का रंग जोड़ेंगे.  

‘लव एंड वॉर' की शूटिंग सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं है. मध्य प्रदेश के महू में ब्रिटिश कालीन सेना शिविर को सेट के रूप में चुना गया है. जो फिल्म को ऐतिहासिक लुक देगा. 

50 प्रतिशत काम पूरा 

शूटिंग नवंबर 2024 से शुरू हुई थी और अब तक 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. फिल्म का सबसे रोमांचक हिस्सा रणबीर कपूर और विकी कौशल के बीच का फेस-ऑफ है. जिसे दर्शक बेसब्री से देखना चाहते हैं.  अगस्त में रोमांटिक और एक्शन सीन पर काम चल रहा है. मेकर्स का लक्ष्य 2025 के अंत तक शूटिंग पूरी करना और 2026 में फिल्म रिलीज करना है.  उम्मीद की जा रही है की हर बार की तरह इस बार भी भंसाली कुछ नया दर्शकों को देंगें।