Movie prime

 फुर्तीला डांस करने के चक्कर में धड़ाम से गिरीं Sapna Choudhary, वीडियो देख फैन्स की अटक गईं सांसें...

चाहें धूप हो या गर्मी, बारिश हो या रात सपना चौधरी घर पालने के लिए जी तोड़ मेहनत करती थीं, वहीं अब पॉपुलर होने के बाद सपना चौधरी अपने खुद के नाम का इवेंट रखवाकर डांस करती है।  Haryanvi Song

 
How to download Haryanvi Song, Sapna Choudhary, Haryanvi dancer Sapna Choudhary, Sapna Choudhary ke viral video, Sapna Choudhary trending dance video, Sapna Choudhary song list, Sapna Choudhary dance list,

Sapna Choudhary Haryanvi Song Dance Video : हरियाणा की जानी मानी डांसर सपना चौधरी देश-दुनिया में पॉपुलर हो गई हैं।हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो फिर चर्चाओं में आ गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी हरे रंग का सूट पहनकर ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं।

सपना हो गई थी धड़ाम 

सपना इतना फुर्तीला डांस करती हैं कि वह सब भूलकर बस स्टेज पर ठुमके ही लगाती रहती हैं। वहीं दर्शकों को इम्प्रेस करने के चक्कर में सपना चौधरी सिर पर दुपट्टा ओढ़कर पीछे की ओर झुककर डांस करती हैं, लेकिन उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और फिर धड़ाम से गिर जाती हैं।

दिन रात करती है मेहनत 

चाहें धूप हो या गर्मी, बारिश हो या रात सपना चौधरी घर पालने के लिए जी तोड़ मेहनत करती थीं, वहीं अब पॉपुलर होने के बाद सपना चौधरी अपने खुद के नाम का इवेंट रखवाकर डांस करती है।  Haryanvi Song

वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल 

 सपना की एक झलक देखने के लिए फैन्स उनका घंटों इंतजार करते हैं। एक समय था जब सपना चौधरी रागिनी में दिन से लेकर रात तक डांस करती थीं। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होते हैं।

फिर छाया सपना चौधरी ये धमाकेदार वीडियो 
सपना चौधरी के चाहें कितने भी नए वीडियो क्यों ना आ जाएं। सपना के पुराने वीडियो की बात ही कुछ और है। सपना के पुराने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा देते हैं।   Haryanvi Song