Movie prime

चांदनी रात में Sapna Choudhary ने 'हलवा शरीर' गाने पर चली मोरनी सी चाल, 44 लाख बार वीडियो देखकर फैंस का नहीं भर रहा दिल!

ट्यूब पर 'टी-सीरीज हरियाणवी' चैनल ने बीते साल जून महीने में यह डांस वीडियो शेयर किया था। आयोजन कहां का है और कब का है, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन स्‍टेज पर पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि सपना यहां मुख्‍य तौर पर आमंत्र‍ित की गईं लोक कलाकार थीं। Sapna Choudhary Dance VIdeo
 
sapna choudhary dance, sapna choudhary ke gane, sapna choudhary new stage dance, halwa sharir song, सपना चौधरी का नया डांस वीडियो, सपना चौधरी का डांस, सपना चौधरी

Sapna Choudhary Dance VIdeo : सपना चौधरी का हर स्टेप बेमिशाल है।  उनके पुराने गाने पर भी लोग आज भी झूम रहे है।  आज हम आपके लिए उनका ऐसा ही एक वीडियो लेकर आये है।  जो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।  जी हाँ सपना चौधरी के दीवानों को उनके बेहतरीन डांस वीडियोज जिसकी फैंस को हर वक्त तलाश रहती है उनके लिए पेश है ये धमाकेदार वीडियो। 

 चांदनी रात में खुले आसमान  में सपना चौधरी का डांस 

 यूट्यूब पर 'टी-सीरीज हरियाणवी' चैनल ने बीते साल जून महीने में यह डांस वीडियो शेयर किया था। आयोजन कहां का है और कब का है, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन स्‍टेज पर पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि सपना यहां मुख्‍य तौर पर आमंत्र‍ित की गईं लोक कलाकार थीं। Sapna Choudhary Dance VIdeo

चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे सपना का यह डांस वीडियो नायाब है। अपने पुराने सुपरहिट गानों से इतर सपना इसमें नए हरियाणवी गाने 'हलवा शरीर' पर धूम मचा रही हैं। 

स्‍टेज पर खुले आसमान के नीचे सपना चौधरी रंगीन रोशनी में नहाई हुई हैं। जबकि रुचिका जांगिड़ और सुमित कौश‍िक के गाने 'हलवा शरीर' पर उनकी अदाएं दिलों पर छुरियां चलाने वाली हैं। नपीले रंग के प्रि‍ंटेड सूट में वह गजब की हसीन लग रही हैं। सपना का अंदाज इसमें इतना जबरदस्‍त है कि इस वीडियो को 44 लाख से अध‍िक बार देखकर भी उनके फैंस का दिल नहीं भर रहा है।Sapna Choudhary Dance VIdeo