'घूंघट की ओट' गाने पर Sapna Choudhary ने खुल्लम खुल्ला लगा दी ठुमको की झड़ी, मतवाली अदाएं देख ताऊ भी चढ़ गया स्टेज पर...
SAPNA Choudhary Viral Dance Video: सपना चौधरी के फैंस को शनिवार की सुबह वो सुबह हमेसा के लिए याद रहती है। जिस दिन हर्यानववीं कव्वीन का यह गाना रिलीज हुआ था।
बता दे की सपना चौधरी का ये गाना आज भी पिछले 5 Year से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं। वह एक रागिनी में आई है, जहाँ उसने जालीदार दुपट्टे के साथ लाल सूट पर घूंघट उतार दिया है।
इस वीडियो में सपना चौधरी 'घुंघट की ओट में' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही हैं। जिस मंच पर सपना चौधरी नाच रही हैं, उसके पीछे के बैनर से पता चलता है कि यह वीडियो और कार्यक्रम 5 साल पुराना है।
सपना चौधरी ने दिघल, झज्जर में गोपाल श्री कृष्ण गौशाला के वार्षिक दिवस समारोह में प्रस्तुति दी। जहां वह अपनी बेदाग सुंदरता से सूरज से भी ज्यादा चमक रही है, वहीं सफेद कपड़ों में मंच के चारों ओर बैठे मेहमान, बुजुर्ग, बुजुर्ग और युवा सभी उसे देख रहे हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'तेरे नजर लग जागी' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। इसे राज मावर ने गाया है।
गाने के बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं। संगीत की रचना व्रज बंधु ने की है। इस गाने के आधिकारिक वीडियो में सपना चौधरी भी मौजूद थीं। ऐसे में सपना के अपने गाने पर परफॉर्म करते हुए उसके चेहरे पर एक अलग चमक नजर आती है, जो यहां भी दिखाई देती है। Viral Dance Video