खुला आसमान, चमकता सूरज और सोने सी दमकती Sapna Choudhary, 7 साल से आज भी 98 मिलियन लोगों के दिलों पर राज कर रहा है ये डांस
Sapna Choudhary Viral Video : सपना चौधरी के आप कितने बड़े दीवाने हैं, इसका पता आज चल जाएगा! ऐसा इसलिए कि अब तक आपने सोशल मीडिया पर सपना के हजारों डांस वीडियोज देखे होंगे। ये वीडियो 3 मिनट 24 सैकेंड का है। जिसमे सपना ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी और यह उसका फुल वीडियो है। यानी सपना इसमें एक नहीं, बल्कि एक के बाद एक कई नए गांव पर धमाल मचा रही है।
यूट्यूब पर 'Trimurti Cassettes' चैनल ने 7 साल पहले सपना की डांस परफॉर्मेंस का यह वीडियो शेयर किया है। इसमें स्टेज पर अपनी कातिल अदाओं से घायल कर रही हैं। वह जिस स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, बैनर से लग रहा है की कोई रागनी कंपीटिशन आयोजित किया गया था।Sapna Choudhary Viral Video
इस वीडियो में सपना चौधरी संतरी रंग की सलवार कमीज में स्टेज पर पहुंचती हैं। खुले आसमान के नीचे सूरज की धूप की गरमी है। तापमान को और बढ़ाने का काम सपना चौधरी करती हैं, होइ पसीने पानी पानी जैसे सुपरहिट गानों पर माहौल बना देती हैं।
सपना को देखने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों का उत्साह यह गवाही देता है कि यह कार्यक्रम बड़ा ही यादगार रहा है। इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 98 मिलियन से ज्यादा लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। Sapna Choudhary Viral Video