Movie prime

 हरियाणवी गाने पर उघाने पैर फुदकती दिखीं Sapna CHoudhary, किया ऐसा गजब डांस की देखते रह गए लोग...

सपना चौधरी का डांस आज देश दुनिया में चारों तरफ खूब तारीफ है बटोर रहा है। लेकिन यहां तक पहुंचाने का उनका यह सफर आसान नहीं था। 
 
Haryanvi dancer Sapna Choudhary, Sapna Choudhary ke viral video, Sapna Choudhary trending dance video, Sapna Choudhary song list, Sapna Choudhary dance list

Haryanvi Song sapna Choudhary Dance Video : हरियाणा के एक छोटे से गांव और छोटे से घर से निकली सपना चौधरी का डांस आज देश दुनिया में चारों तरफ खूब तारीफ है बटोर रहा है। लेकिन यहां तक पहुंचाने का उनका यह सफर आसान नहीं था। 

उन्हें काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा इसके बावजूद भी सपना चौधरी ने कभी हार नहीं मानी और लगातार लोगों को अपने डांस की तरफ आकर्षित करती रही। 

आज एक ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं जो आपको भी देखने के लिए मजबूर कर देगा। 

बता दें कि सपना चौधरी पिछले काफी समय से हरियाणा की इंडस्ट्री पर राज कर रही है और उनके पुराने और नए वीडियो पर हर रोज ताबड़तोड़ न्यूज़ आते हैं। 

हर एक वीडियो जब भी किसी सोशल मीडिया पर डाला जाता है तो फैन एस उसे वीडियो पर खूब प्यार लौटते हैं। 

आज की वीडियो में फेंस ने उनके डांस की खूब तारीफ की है और बार-बार लगातार इस वीडियो ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे है। 

पीला सूट पहनकर जमकर नाची सपना 

पीला सूट, गले में मंगलसूत्र, खुले बाल कर सपना चौधरी का डांस देखने लायक है।  इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी अपने पुराने गाने मिनिस्टर पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं आपको जरूर देखने के लिए मजबूर कर देगी।