आ गया Sapna Choudhary का नया डांस वीडियो, 'सूट फिटिंग का काला' पर ठुमके देख आप भी कहेंगे- कौन सी माटी से गढ़ी राम ने
Sapna Choudhary हर बार बारिश की पहली बूंद की तरह वह शरीर में प्यार भरी सिहरन पैदा करती हैं। जितनी खूबसूरत उतनी ही बेमिसाल डांसर है। सपना को डांस करते हुए देखना किसी जिंदगी बदलने वाले अनुभव जैसा है।Sapna CHoudhary Dance VIdeo
Sapna CHoudhary Dance VIdeo : सपना चौधरी एक ऐसी सिंगर है जिनकी झलक पानी के लिए उनके फैंस हर वक्त बेताब रहते है। बता दे की सपना चौधरी बारिश की तरह हैं। हर बार जब वह आती हैं तो मन को बड़ी शांति मिली ह। उनका अंदाज देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है।
हर बार बारिश की पहली बूंद की तरह वह शरीर में प्यार भरी सिहरन पैदा करती हैं। जितनी खूबसूरत उतनी ही बेमिसाल डांसर है। सपना को डांस करते हुए देखना किसी जिंदगी बदलने वाले अनुभव जैसा है।Sapna CHoudhary Dance VIdeo
उनकी मुस्कान, अनका स्टेज पर मटकना, कभी दुपट्टे के साथ खेलना तो कभी आंख मटकाकर दर्शकों को दीवाना बना देगा। सपना के दीवाने हैं, तो आप भी यकीनन उनके नए डांस वीडियोज देखने के लिए हसरत लगाए बैठे होंगे, तो लीजिए आपकी ये हसरत भी पूरी हो गई है।Sapna CHoudhary
Dance VIdeo
अधिक जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब पर 'अमनदीप बेनीवाल क्रिएशन' चैनल ने सपना का ये नया डांस वीडियो 9 महीने पहले ही शेयर किया है। इसमें वह नीले रंग के सूट में एक बड़े से जगमगाते स्टेज पर अपनी छटा बिखेर रही हैं। इस वीडियो को अभी तक 86 हजार से अधिक बार देखा जा चुका हैSapna CHoudhary Dance VIdeo
सपना इस वीडियो में मशहूर हरियाणवी गाने 'सूट फिटिंग का काला' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। जब वह सिर पर दुपट्टा रखकर आती हैं और फिर उसे लहराकर डांस करना शुरू करती हैं तो इस गीत के बोल अनायास ही सच लगते हैं- किस माटी में गढ़ी राम ने, कौन से कवि की रचना तू... मेरा सबकुछ ले लिया तूने रे मोर कसूता रे...।Sapna CHoudhary Dance VIdeo