Movie prime

School Girl Viral VIdeo : कॉलेज की लड़कियों का ये डांस मचा रहा है गदर! बंद करना पड़ा वीडियो का कमेंट सेक्शन, मिले 3 करोड़ व्यूज

नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. वो एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं और उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपने डांसिंग वीडियोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
 
farewell function dance performance by girls , girls in saree dance on farewell , girls bold dance in farewell in saree , 3 crore views girls dance in saree on farewell

school girl Viral VIdeo : अक्सर देखा जाता है की कुछ वीडियो मिनटों में वाइरल हो जाते है।  ऐसा ही वीडियो आपके लिए आज लेकर आये है जो कॉलेज के फंक्शन्स में छात्र-छात्राओं ने अपने डांस से इस पार्टी में चार चाँद लगा दिए।  यही नहीं ये डांस इतना वायरल हो गया की कमेंट बॉक्स को बंद करना पड़ा. 

1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स 

जानकारी के लिए बता दे की इंस्टाग्राम यूजर हार्दिक तलवार (@hk_talwar29) नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. वो एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं और उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपने डांसिंग वीडियोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. मई में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जो कॉलेज में हुए फेयरवेल फंक्शन का था. वो एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करती हैं.


फेयरवेल में किया डांस जमकर हुआ वायरल 
फेयरवेल फंक्शन में वो और उनकी कुछ सहेलियों ने मिलकर स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी थी जो लोगों को इतनी पसंद आई कि उनका वीडियो वायरल हो गया.