Movie prime

Varun Dhawan की 'है जवानी तो इश्क होना है' में पहली बार हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, ग्लैमर से लगाएंगी तड़का

'है जवानी तो इश्क होना है' एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें  वरुण धवन लीड रोल निभा रहे हैं और इसका निर्माण रमेश तौरानी अपने प्रोडक्शन हाउस टिप्स के बैनर तले कर रहे हैं। सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट कॉमेडी फिल्में ( Comedy Film) देने वाले डेविड धवन एक बार फिर निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।
 
पहली बार हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, ग्लैमर से लगाएंगी तड़का

Bollywood News :  वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आगामी फिल्मों के लिए कमर कस चुके हैं। अभिनेता के खाते में एक से बढ़कर एक फिल्म है जिसमें दो-तीन तो सिर्फ हिट फिल्मों के सीक्वल हैं। इसी के साथ वह अपने पिता डेविड धवन के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसका टाइटल 'है जवानी तो इश्क होना है' (Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai) है।

'है जवानी तो इश्क होना है' एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें  वरुण धवन लीड रोल निभा रहे हैं और इसका निर्माण रमेश तौरानी अपने प्रोडक्शन हाउस टिप्स के बैनर तले कर रहे हैं। सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट कॉमेडी फिल्में ( Comedy Film) देने वाले डेविड धवन एक बार फिर निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।

इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

इन दिनों डेविड धवन की ये आगामी फिल्म चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ( Bollywood Actres) की एंट्री हुई है। मिड-डे की रिपोर्ड के मुताबिक, डेविड धवन की आगामी फिल्म में जिस अभिनेत्री की एंट्री हुई है, ये कोई और नहीं बल्कि मौनी रॉय (Mouni Roy) हैं। 39 साल की मौनी वरुण की फिल्म में कॉमेडी और ग्लैमर का लेवल बढ़ाने आ रही हैं।Bollywood News

Mouni Roy

Photo Credit - Instagram

वरुण धवन ने दिखाया था वीडियो

Money Roy  की एंट्री को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है, लेकिन बीते दिन वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया था जिससे साफ हो गया था कि एक्ट्रेस की एंट्री होनी पक्की है। दरअसल, वरुण धवन ने मौनी और मृणाल के साथ एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि दोनों सेट पर उन्हें बुली कर रही हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि मृणाल ने वरुण के दोनों शूज की रिबन एक में ही बांध दी थी जिससे वह गिरते-गिरते बचे थे।Bollywood News