Movie prime

Viral VIdeo : छोटी सी क्यूट बाई सा ने घूंघट लेकर किया 'ढोल थाली' पर डांस, एक एक स्टेप देख थिरकने पर हो जाओगे मजबूर 

राजस्थानी लिबास में एक छोटी सी बच्ची का डांस देख आप भी थिरकने को मजबूर हो जाओगे। पारंपरिक डांस किया है कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यह बच्ची इंदौर की बताई जा रही है और इसने राजस्थान का पारंपरिक राजस्थानी ढोल की बीट पर डांस से सब का मन जीत लिया है .
 
Rajasthan News,Rajasthani Video,rajasthani viral video,Rajasthan Latest News,Rajasthan News in Hindi Rajasthan Viral Video,Entertainment News,Today Viral Video,Trending Video,राजस्थान न्यूज,राजस्थानी वीडियो,राजस्थान वायरल वीडियो,मनोरंजन न्यूज,आज का वायरल वीडियो,ट्रेंडिंग वीडियो,My Rajasthan,Padharo Mhare Des,Rajasthani Culture,Rajasthani,rajasthani comedy,Little girl dance video,Indore Little girl dance video,viral dance video,viral video today,

Rajasthani Viral Video: आज के समय सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चूका है जहाँ आप कुछ भी डालोगे तो रातों रात वायरल हो जाता है।  आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये है।  जो जमकर वायरल हो रहा है। 


 जिसने राजस्थानी लिबास में एक छोटी सी बच्ची का डांस देख आप भी थिरकने को मजबूर हो जाओगे। पारंपरिक डांस किया है कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यह बच्ची इंदौर की बताई जा रही है और इसने राजस्थान का पारंपरिक राजस्थानी ढोल की बीट पर डांस से सब का मन जीत लिया है .


जमकर हो रहा है वीडियो वायरल 

बच्ची की मासूम अदाएं देखकर आप पिघल जाएंगे. बता दे की अभी तक इस वीडियो को 3 लाख से ऊपर लोग देख चुके है । Rajasthani Viral Video

यह वीडियो देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ गई है. वीडियो को shreejita_1199 नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि छोटी सी बच्ची ने एक दुपट्टे से साड़ी की तरह पोशाक बनाने की कोशिश की है और सिर्फ घूंघट भी ले रखा है. 


तभी उसके बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता है और यह बच्ची राजस्थानी ढोल थाली डांस इतने प्यार से करती है कि उसका कॉन्फिडेंस देखकर अच्छे-अच्छे मात खा जाएंगे. बच्ची के वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं और इसके तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.Rajasthani Viral Video