Movie prime

Mobile Charger : कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती, जानें सॉकेट में मोबाइल चार्जर रखना कितना होता है नुकशानदायक

मोबाइल को चार्ज करके अपने फोन का चार्जर सॉकेट में लगा छोड़ देते है. इससे आप लोगों को भारी नुकसान हो सकता है.
 
Mobile Charger : कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती, जानें सॉकेट में मोबाइल चार्जर रखना कितना होता है नुकशानदायक

Mobile Charge Hack : देश  में हर व्यक्ति एक ही गलती करता है कि वे अपने मोबाइल को चार्ज करके अपने फोन का चार्जर सॉकेट में लगा छोड़ देते है. इससे आप लोगों को भारी नुकसान हो सकता है.

कुछ लोगों को गलतफहमी होती है कि मोबाइल चार्जर अगर सॉकेट में लगाकर छोड़ दे तो इससे बिजली का बिल ज्यादा आता है. लेकिन ऐसा नहीं है. आपको बता देते है कि सिर्फ प्लग ऑन रहने की वजह से हर दिन 6 लाख 3 हजार यूनिट बर्बाद होती है.

भारतीय हर सेकेंड 419 यूनिट बिजली खराब कर देते हैं. फोन का चार्जर प्लग में लगाकर छोड़ देने  220 करोड़ रुपये की बिजली खराब हो जाती है. सालभर में एक फोन के चार्ज होने पर 150 रुपये बिजली का खर्चा आता है.

आज के समय हर किसी के पास अलग-अलग तरह के फोन होते है. आपको बता दें कि कोई चार्जर प्लग में लगा हुआ है और वो फोन कनेक्ट नहीं है, तो भी हर रोज करीब 7.2 वॉट बिजली  खर्च होती है.

हर दिन लगभग 4 पैसे, महीनेभर में 1.30 रुपये और सालभर में लगभग 15.60 रुपये तक की बिजली खर्च हो जाती है. खाली चार्जर सॉकेट में लगा रहने घर में आग तक लगने का कारण बन सकती है.