श्री वृहतेश्वरी बगेची में सम्मान समारोह अभिनंदन संपन्न

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए पुष्करणा न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कमल ओझा स्वयं के वक्तव्य प्रेषित किए बगेची संस्थान श्रेष्ठ समारोह में कार्यक्रम में उदगार किए कार्यक्रम के संयोजक श्री बसंत छंगाणी ने अपने प्रतिवेदन में सामाजिक समरसता को अपनाकर पारिवारिक जीवन में उच्च आदर्शों की स्थापना की जा सकती हैl
समाज संस्थान के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश एस वासु ने शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित करेlइससे ही समाजऔर राष्ट्र को प्रगति की शिखर पर सफलता मिलती हैl
इस सम्मान समारोह में शिक्षाविद् सामाजिक राजनीतिक श्रेत्र में समर्पित महानुभावों का अभिनंदन किया है
जिसमें सर्वश्री कमल जी ओझा श्री विट्ठलदास छंगाणी चंद्रप्रकाश एस वासु मनोहरलाल वासु श्री कृपाशंकर छंगाणी श्री किशन जोशी सत्यनारायण वासु श्री वल्लभ ओझा घनश्याम चुरा को शाल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl
इसी अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जन श्री सत्यनारायण जोशी श्री फतेहचंद जोशी श्री बृजमोहन छंगाणी श्री मदन लाल वासु श्री चांद रतन छंगाणी श्री वासुदेव छंगाणी श्री सत्यनारायण छंगाणी श्री मलदास वासु श्री कैलाश चंद जोशी श्री मनोहर लाल वासु श्री परमानंद वासु को साफा पहनाकर अर्पणा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद ग्रहण किया
इस अवसर पर समाज के दिन प्रतिदिन क्रियाकलापों में सहयोग देने वाले कर्मवीरी को भी अभिनंदन किया गया जिसमें भंवर लाल रामदेव सुरेन्द्र जोशी सतीश वासु मुकेश ओझा परशुराम समिति के अध्यक्ष महेश चुरा महेंद्र विनोद जोशी सत्यनारायण रामदेव अरुण वासु सहित दर्जनों कर्मवीरो को सम्मानित किया गया अंत में श्री नटवरजोशी ने धन्यवाद प्रेषित किया कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन व्याख्याता श्रीनरेंद्र वासु एवं श्री घनश्याम छंगाणी ने कियाl