google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजस्थान

AC SALE : गर्मी से पहले AC खरीदने का सुनहरा अवसर, 20 हजार से कम कीमत पर आज ही बदले घर का माहौल

AC Sale: मौसम बदलने वाला है। अप्रेल का महीने शरू होते ही कड़ाके की गर्मी देखने को मिलेगी। उस से पहले आप के लिए बड़ा ही शानदार मौका है गर्मी को दूर करने का। बता दे की बदलते मौसम के साथ अब पंखे और कूलर की जरूरत महसूस होने लगी है।

 

मार्च के अंत तक गर्मी पूरी तरह से दस्तक दे देगी और फिर एसी (Air Conditioner) के बिना चैन कहां। गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर की डिमांड आसमान छूने लगती है और साथ ही उनकी कीमतें भी। लेकिन अगर आप समझदारी से काम लें तो मार्च की शुरुआत में ही 20000 रुपये से कम में स्प्लिट एसी (Split AC) खरीद सकते हैं।

 

 

ऑफ-सीजन में बंपर डिस्काउंट

अप्रैल मई और जून में एसी की खरीदारी जोरों पर होती है जिससे उनकी कीमतें भी बढ़ जाती हैं। लेकिन अगर आप इस बार गर्मी से पहले ही एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी शानदार मौका है। इस समय आप हजारों रुपये की बचत के साथ 1.5 टन स्प्लिट एसी सस्ते में खरीद सकते हैं।

 

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर धमाकेदार ऑफर्स

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने गर्मी आने से पहले स्प्लिट एसी के दाम में बड़ी कटौती की है। आप 50% से अधिक डिस्काउंट के साथ स्प्लिट एसी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट वोल्टास (Voltas) एलजी (LG) ब्लू स्टार (Blue Star) रियलमी (Realme) हायर (Haier) समेत दूसरे ब्रैंड्स पर अच्छी खासी छूट दे रहा है। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन ऑफर्स के बारे में:

 

1. Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC (4503446)

वोल्टास के इस प्रीमियम स्प्लिट एसी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 64990 रुपये है। लेकिन कंपनी इस पर 47% का डिस्काउंट दे रही है जिससे आप इसे सिर्फ 33990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज ऑफर में 5200 रुपये तक की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं।

 

2. Lloyd 1.5 Ton 3 Star Split AC (GLS18I3FWBEW)

लॉयड का यह इनवर्टर एसी फ्लिपकार्ट पर 58990 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। गर्मी आने से पहले कंपनी इसे 41% डिस्काउंट के साथ बेच रही है जिससे आप इसे सिर्फ 34490 रुपये में घर ला सकते हैं। इसमें भी आपको 5200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

 

3. MarQ 0.7 Ton 3 Star Split Inverter AC

मार्क्यू के इस स्प्लिट एसी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 46499 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में बड़ी कटौती की है और अब यह 57% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 19990 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि इसमें एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा।

 

4. Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC (SAI18P34DEP0)

व्हर्लपूल के इस एसी की कीमत 66000 रुपये है लेकिन इस पर 52% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 31150 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के जरिए आप अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं।

 

5. CARRIER 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC (CAI18CE3R34F0)

कैरीयर के इस स्प्लिट एसी की कीमत 68990 रुपये है लेकिन ऑफ-सीजन में फ्लिपकार्ट इस पर 50% का डिस्काउंट दे रहा है। इसके बाद आप इसे 34299 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

6. Haier 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter AC (HU17-3BN-INV)

यह डुअल इनवर्टर एसी फ्लिपकार्ट पर 60000 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। कंपनी ने इसकी कीमत में 43% की कटौती की है जिससे आप इसे सिर्फ 33990 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस पर भी 5200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।

 

 

समझदारी से करें खरीदारी

गर्मी का मौसम आने से पहले एसी खरीदना वाकई समझदारी भरा कदम है। ऑफ-सीजन में न केवल आपको बेहतरीन डिस्काउंट मिलते हैं बल्कि आप भीड़-भाड़ से भी बच सकते हैं। तो देर किस बात की? अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही एसी चुनें और इस गर्मी को कूल-कूल बनाएं।

Back to top button