Good News: -भजलनाल सरकार ने दीपवाली से पहले कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा
Oct 12, 2024, 21:37 IST
THE BIKANER NEWS:- दीपावली से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है। इससे राज्य सरकार के लगभग 6 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सरकार के इस फैसले को दीवाली से पहले कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। दरअसल, भजनलाल सरकार के इस ऐलान से लगभग 500 करोड़ रुपये अतिरिक्त वित्तीय भार होगा। तदर्थ बोनस पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी देय होगा। बता दें, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में तदर्थ बोनस देने का अनुमोदन कर दिया गया है, जिससे राज्य सरकार के लगभग 6 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपये तदर्थ बोनस देय होगा। जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद तथा 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सेवा के अफसरों को छोड़कर ग्रेड पे-4800 अथवा पे लेवल एल-12 तक के कर्मचारी बोनस के दायरे में आएंगे। पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा। हर कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए तक का बोनस मिलेगा, जिसमें से 75 प्रतिशत पैसा नकद और 25 प्रतिशत कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि (जीपीएफ) खाते में जमा की जाएगी

