माता भक्तों के लिए खुशखबरी, हिसार से वैष्णो देवी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन……

माता के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब हरियाणा के हिसार से माता वैष्णो तक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। ट्रेन के संचालन से माता भक्त सीधे दर्शन करने के लिए कटरा जा सकेंगे। माता भक्तों की लंबे समय से ट्रेन संचालन की मांग की जा रही थी। रेलवे ने लोगों की मांग को पूरा करके नौ अप्रैल से ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है।
हिसार से वैष्णो देवी के लिए शुरू होगी ट्रेन, 09603/04 उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर स्पेशल वाया हिसार (12 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन होगा।
यह रहेगा शैडयूल :
रेलवे विभाग की तरफ से ट्रेन का संचालन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। ट्रेन संख्या 09603 की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और 25 जून तक चलेगी। हालांकि यह ट्रेन हर बुधवार को चलेगी। इस ट्रेन का संचालन उदयपुर 1:50 बजे से होगा। यह ट्रेन हिसार में 17:30 बजे पहुंचेंगी और 18:00 बजे हिसार जंक्शन से चलेगी। इसके बाद कटरा रेलवे स्टेशन पर 6:35 बजे पहुंचेंगी।
जबकि कटरा रेलवे जंक्शन से ट्रेन नंबर संख्या 09604 का संचालन 10 अप्रैल से होगा। इस ट्रेन का संचालन 26 जून तक होगा। कटरा स्टेशन यह ट्रेन हर वीरवार को चलेगी। कटरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन 10:50 बजे चलेगी। कटरा से चलकर यह ट्रेन हिसार रेलवे जंक्शन पर 21:45 बजे पहुंचेंगी। जहां पर आधा घंटे के ठहराव के बाद 22:15 बजे उदयपुर के लिए रवाना होगी। जहां उदयपुर रेलवे जंक्शन पर 13:55 बजे पहुंचेंगी।
इन रेलवे स्टेशन से होकर जाएगी ट्रेन :
रेलवे उदयपुर सिटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन वाया: राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, सुरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी स्टेशन पर ठहराव होगा।