राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, अब से मिलेगा यह लाभ

Rajasthan News : राजस्थान में लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी ही अहम खबर सामने आ रही है। बता दे की सरकारी कर्मचारियों की आय से सरकार को अनुमानित कितना टैक्स मिलेगा, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कितनी कटौती होगी और टीडीएस (TDS ) व फॉर्म 16 में क्या स्थिति है आदि सभी तरिके की कजानकारी बीएस आपको अब एक क्लीक में मिलने वाली है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो यह कर प्रणाली नए वित्त वर्ष 2025-26 में एक अप्रेल 2025 से शुरू हो जाएगी।
वहीँ मिली जानकारी अनुसार सरकार से इसपर काम तेज कर दिया है ओर से राजस्थान एकीकृत कर प्रबंधन प्रणाली को आईएफएमएस-3.0 से जोड़ा जा रहा है।
कर्मचारियों का वेतन ओट टेक्स कटौती होगा ऑनलाइन
आप भी सोच रहे होंगें की इस से कर्मचारियों को क्या लाभ मिलने वाला है। बता दे की इससे कार्मिक को वेतन व टैक्स कटौती का पूरा आंकड़ा ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा। वो सब चीजों को का डाटा एक क्लीक में देख सकेंगें।
पहले कैसे करता था सिस्टम काम
इससे पहले यह आंकड़ा कर्मचारियों को डीडीओ ( DDO ) यानि वेतन का कार्य करने वाले संस्था के अधिकारी से आग्रह कर बनवाना पड़ता था। वहीँ इसका फायदा यह भी होने वाला है की कर्मचारियों को इसकी पूरी जानकारी रहेगी यानि वेतन व टैक्स (TAX ) छूट के बाद कितना टैक्स मिल सकता है। उसकी जानकारी भी रहेगी।
कर्मचारियों को कैसे मिलेगा लाभ
1- कितना टैक्स ( Tax ) कटेगा इसकी जानकारी मिल जाएगी।
2- पेंशनर्स व सेवारत कार्मिकों ( Pensioners and serving personnel ) को वेतन व टैक्स को लेकर पूरी सूचना मिल सकेगी।
3- टीडीएस ( TDS ) के रिटर्न की रिपोर्ट जनरेट करने के साथ अपलोड करवाया जा सकता है।
4- टैक्स में कटौती ( tax cut ) या अन्य त्रुटि होने पर उसे सुधार सकते हैं।
5- टैक्स में छूट आदि को बदला जा सकता है।
राजस्थान शिक्षक संघ (Rajasthan Teachers Association ) राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. ऋषिन चौबीसा एवं जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि अगर नया सिस्टम तैयार किया जाता है, तो यह कर्मचारियों के पक्ष में रहने वाला है ।