स्वर्णनगरी के व्यास बगेची में भव्य रामकथा का आयोजन

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में प्रथम बार स्थानीय व्यास बगेची में भव्य राम कथा का आयोजन होने जा रहा है
श्री नव जी व्यास पंचायत संस्थान जैसलमेर के तत्वावधान में नवरात्रि के शुभ पावन पर्व पर श्री राम कथा का आयोजन दिनांक 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कथा गंगा मानस मनीषी व्यास चौधरी श्री रमेश व्यास (भोपत)के मुखारविंद से होगी
कथा का समय दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है श्री रामकथा का लाभ प्राप्त कर जीवन को सफल बनावे
12 अप्रैल को हनुमान जयंती को यज्ञ एवं भंडारा होगा
साथ ही व्यास बगेची में स्थित श्री राम मंदिर में प्रातः 8 बजे से मध्याह्न 12.30 तक प्रतिपदा से पूरे नवरात्र गायत्री यज्ञ पूजन आदि भी पूर्व की भांति यथावत रहेंगे
मंदिर से जुड़े संतोष व्यास आर सी व्यास ने बताया स्वर्णनगरी में प्रथम बार भव्य आलौकिक रामकथा कथा का लाभ प्राप्त करे