google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsव्यापार

Haier कंपनी का लाजवाब ऑफर, सिर्फ 1 रुपये में घर लाएं TV-AC, जानिए पूरी डिटेल

Haier Offar : होली का त्योहार आते ही बाजार में सेल (Sale) का रंग चढ़ने लगता है और इस बार Haier ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बंपर ऑफर पेश किया है। Haier Holi Sale के तहत कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट (Discount) दे रही है। अगर आप रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) एयर कंडीशनर (Air Conditioner) LED टीवी वॉशिंग मशीन (Washing Machine) रोबोट वैक्यूम क्लीनर (Robot Vacuum Cleaner) या माइक्रोवेव अवन (Microwave Oven) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है।

1 रुपये में Haier का प्रोडक्ट घर लाने का मौका

Haier ने इस सेल में सबसे खास ऑफर पेश किया है जिसके तहत आप सिर्फ 1 रुपये देकर कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को अपने घर ला सकते हैं। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है जो आसान किस्तों (EMI) पर महंगे अप्लायंसेस खरीदना चाहते हैं। Haier के इस ऑफर के तहत बाकी पेमेंट को आसान EMI में चुकाया जा सकता है। EMI की शुरुआत ₹994 प्रति माह से होती है जिससे बड़े अप्लायंसेस भी किफायती दाम में मिल सकते हैं।

Haier Holi Sale में मिलेगा 25% तक का डिस्काउंट

Haier Holi Sale में डिस्काउंट का भी जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। यदि आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करते हैं तो आपको 25% तक की छूट मिल सकती है। यह डिस्काउंट Haier के चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी (Extended Warranty) का फायदा भी दे रही है। यानी आपको सिर्फ बेहतरीन कीमत पर ही नहीं बल्कि लंबी अवधि तक प्रोडक्ट की सुरक्षा भी मिलेगी।

किन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं बेस्ट ऑफर्स?

Haier Holi Sale में लगभग सभी होम अप्लायंसेस (Home Appliances) पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। आइए जानें कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स और उन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में:

Haier LED TV: इस सेल में Haier के स्मार्ट LED टीवी (Smart LED TV) पर भारी छूट मिल रही है। स्मार्ट फीचर्स और बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी के साथ ये टीवी आपके होम एंटरटेनमेंट का अनुभव बदल सकते हैं।

Haier Air Conditioner: अगर आप इस गर्मी में नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो Haier के स्प्लिट और विंडो AC (Split & Window AC) पर खास छूट मिल रही है।

Haier Refrigerator: सिंगल डोर (Single Door) और डबल डोर (Double Door) रेफ्रिजरेटर पर भी शानदार ऑफर्स हैं।

Haier Washing Machine: सेमी ऑटोमैटिक (Semi-Automatic) और फुली ऑटोमैटिक (Fully-Automatic) वॉशिंग मशीन अब सस्ते में उपलब्ध हैं।

Microwave Oven & Robot Vacuum Cleaner: खाना गर्म करने के लिए माइक्रोवेव ओवन और सफाई के लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर पर भी जबरदस्त डील्स हैं।

EMI और आसान भुगतान विकल्प

Haier India अपने ग्राहकों के लिए आसान भुगतान (Payment Options) के विकल्प भी दे रही है। इस सेल में आप सिर्फ ₹994 की शुरुआती EMI पर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। यदि आप फुल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर्स (Exclusive Stores) और आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर EMI ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं।

Haier Holi Sale कब तक उपलब्ध होगी?

Haier Holi Sale को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह ऑफर Haier के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह सेल कब तक जारी रहेगी। इसलिए यदि आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द ही अपनी पसंद का प्रोडक्ट खरीद लें।

Back to top button